ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन- भारत संपर्क
- ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन
कोरबा। एसईसीएल वॉलीबाल खेल मैदान में आयोजन ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
शिविर 20 मई से शुरू होकर 20 जून चला। इस दौरान खेल प्रशिक्षकों ने शिविर में भाग ले रहे खिलाडिय़ों का खेल के कई गुर सिखाएं।इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे है। बच्चों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, जिला वॉलीबाल संघ के सुशील गगर्, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश तिलवणकर, डीएस मिश्रा, शैलेश तिवारी पूर्व पार्षद मनोरमा शर्मा, धन कुमारी गर्ग साहू समाज के जिलाउपाध्यक्ष दिनेश साहू एवं खेल अधिकारी रामकृपाल साहू उपस्थित थे।