मुस्लिम मेयर पर क्या बोल गए सुनक की पार्टी के सांसद, करना पड़ा सस्पेंड | uk… – भारत संपर्क

0
मुस्लिम मेयर पर क्या बोल गए सुनक की पार्टी के सांसद, करना पड़ा सस्पेंड | uk… – भारत संपर्क
मुस्लिम मेयर पर क्या बोल गए सुनक की पार्टी के सांसद, करना पड़ा सस्पेंड

ऋषि सुनक और ली एंडरसन

ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष ली एंडरसन का मुस्लिम मेयर पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. जिसके बाद उन्हें संसदीय दल से सस्पेंड कर दिया गया. एंडरसन ने पाकिस्तान मूल के लंदन के मेयर सादिक खान को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद पार्टी के अंदर काफी बवाल मच गया था. यही नहीं एंडरसन ने अपने बयान पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था जिसके बाद सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.

दरअसल ली एंडरसन ने मेयर सादिक खान को लेकर कहा था कि वो इस्लामवादियों के कंट्रोल में हैं उन पर इस्लामवादियों का नियंत्रण हैं. एंडरसन की इस टिप्पणी की काफी आलोचना हुई. उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पार्टी पर लगातार एंडरसन के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का लगातार दबाव बढ़ रहा था.

कंजर्वेटिव पार्टी ने ली एंडरसन को किया सस्पेंड

दबाव के चलते पार्टी ने एंडरसन पर एक्शन लेते हुए उन्हें संसदीय दल से सस्पेंड कर दिया. एंडरसन की टिप्पणी की बिट्रेन में चौतरफा आलोचना हो रही थी. उनके बयान को मुस्लिम विरोधी, इस्लामफोबिया और नस्लभेदी कहा गया और काफी निंदा की गई. एंडरसन की वजह से कंजर्वेटिव पार्टी भी मुश्किल में घिरती नजर आ रही थी.

ये भी पढ़ें

मेयर सादिक खान को लेकर की थी टिप्पणी

ली एंडरसन को निलंबित करने की जानकारी देते हुए पार्टी ने कहा कि एक एक टेलीविजन में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सादिक खान को लेकर टिप्पणी की थी और माफी मांगने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन पर एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया. जिसके बाद अब एंडरसन संसद में निर्दलीय के रूप में बैठेंगे.

आपको बता दें कि ली एंडरसन ने मेयर सादिक को लेकर ऐसे समय में बयान दिया है जब दुनियाभर में इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. कई देश जहां इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई देश फिलिस्तीनियों के समर्थन में सड़क पर उतर रहे हैं. लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में हजारों लोग लगातार मार्च निकाल रहे हैं और जंग खत्म होने की मांग कर रहे हैं. जबकि कई लोग इन प्रदर्शनों को यहूदी विरोधी घृणा मार्च बताते हैं.

एक न्यूज चैनल में इंटरव्यू के दौरान एंडरसन ने लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन पर पुलिस की प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि हमारे देश में इस्लामवादियों को नियंत्रण मिल गया है. इस मामले में उन्होंने सादिक खान को लेकर भी टिप्पणी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| ट्रक संचालन में झेलना पड़ रहा भारी आर्थिक घाटा, भाड़ा दर में…- भारत संपर्क