दुकान लगाने के लिए जगह न मिलने पर आक्रोशित संडे मार्केट…- भारत संपर्क
बिलासपुर के गोल बाजार से लेकर सदर बाजार में हर रविवार को लगने वाले संडे मार्केट को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इस बाजार में कम कीमत पर कपड़े, जूते, पर्दे, चादर, एसेसरीज आदि मिलते हैं, जिस कारण से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग और शहर के भी माध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। लेकिन इस वजह से मुख्य मार्ग पर जाम लगने के चलते दीपावली के समय इस बाजार को रिवर व्यू शिफ्ट किया गया था। इन व्यापारियों की शिकायत है कि जब वे रिवर व्यू में दुकान लगाने पहुंचे तो वहां रिपेयरिंग का काम होने का हवाला देकर नगर निगम कर्मियों ने उनका सामान जप्त कर लिया। इधर जब वे सदर बाजार दुकान लगाने पहुंचे तो पुलिस उनकी सामग्री जप्त कर रही है । ना तो उन्हें रिवर व्यू में दुकान लगाने दिया जा रहा है और ना ही सदर बाजार में। इसके बाद संडे मार्केट के व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने हाथों में बैनर तख्तियां लेकर सिम्स के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर इसकी खबर पाकर तुरंत सिविल लाइन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रिवर व्यू में रिपेयरिंग का काम हो रहा है, जिस वजह से वर्तमान में वहां बाजार लगाना संभव नहीं, इसलिए रिपेयरिंग पूर्ण होने तक संडे मार्केट को सदर बाजार क्षेत्र में ही लगने पर सहमति बनी है।
इधर व्यापारी मांग कर रहे हैं कि गुमास्ता नियमों के तहत व्यापारियों को एक दिन दुकान बंद रखना चाहिए इसलिए प्रशासन को चाहिए कि वह रविवार को सदर बाजार की दुकान बंद करवाएं, जहां पर संडे मार्केट के व्यापारी अपनी दुकान लगा सके । तो वहीं व्यापारियों ने यह भी कहा कि वे शहर के बाहर मोपका या फिर अन्य क्षेत्र में नहीं जाएंगे। उन्हें शहर में ही दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। फिलहाल तो दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति से मामला सुलझ गया है लेकिन जब तक इसे लेकर स्थाई प्रबंध नहीं होगा तब तक यह मामला सुलगता रहेगा।
Post Views: 5