सुनील छेत्री ने किया संन्यान का ऐलान, इमोशनल वीडियो में बोले कप्तान ‘जो चाह… – भारत संपर्क

0
सुनील छेत्री ने किया संन्यान का ऐलान, इमोशनल वीडियो में बोले कप्तान ‘जो चाह… – भारत संपर्क

सुनील छेत्री ने भारत के लिए 150 मैच खेले हैं.
भारत के महानतम फुटबॉलर और नेशनल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ियों में से एक दिग्गज भारतीय कप्तान छेत्री ने गुरुवार 16 मई की सुबह एक वीडियो स्टेटमेंट में इसका ऐलान कर अपने लाखों-करोड़ों फैंस को जोर का झटका दिया. पिछले करीब डेढ़ दशक से भी ज्यादा वक्त से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे 39 साल के सुनील ने बताया कि कुवैत के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबला देश के लिए उनका आखिरी मैच होगा. हालांकि छेत्री अभी अपने क्लब बेंगलुरु एफसी के लिए खेलते रहेंगे.
सुनील छेत्री ने भारत के लिए अंडर-20 और अंडर-23 टीमों के साथ अपनी पहचान बनाई थी और फिर 2005 में सीनियर टीम में उनका डेब्यू हुआ था. इसके बाद से ही वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने रहे. पूर्व कप्तान और दिग्गज स्ट्राइकर बाईचुंग भूटिया के संन्यास के बाद छेत्री ने भी टीम इंडिया के अटैक की जिम्मेदारी संभाली और अकेले दम पर कई मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत दिलाई.

I’d like to say something… pic.twitter.com/xwXbDi95WV
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 16, 2024

(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क