छुट्टियां मनाने इंग्लैंड नहीं गए, सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह के लिए कह… – भारत संपर्क

जसप्रीत बुमराह पर गावस्कर ने उठाए सवाल? (PC-PTI)
लॉर्ड्स में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. अब चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा. ये वही मैदान है जहां टीम इंडिया ने कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. वैसे इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया क्या चौथे मैच में जसप्रीत बुमराह को खिलाएगी या उन्हें आराम दिया जाएगा. यहां दिलचस्प खबर ये है कि इसी मुद्दे पर सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने एक बड़ा बयान दिया है. पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ी इंग्लैंड में छुट्टी मनाने नहीं आए हैं.
सुनील गावस्कर ने साधा बुमराह पर निशाना?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि किसी सुपरस्टार को ब्रेक नहीं लेना चाहिए. वो छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं. इस बयान को जसप्रीत बुमराह पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ये फैसला ले लिया था कि बुमराह दौरे पर तीन ही टेस्ट खेलेंगे. उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो पांचों टेस्ट खेले जिसके बाद उन्हें चोट लग गई और ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया.
बुमराह नहीं खेले एजबेस्टन टेस्ट
जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज में भी 3 में से 2 ही मैच खेले हैं. लीड्स टेस्ट में उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में वो खेले नहीं. अब लॉर्ड्स में बुमराह ने फिर पारी में पांच विकेट झटके. दिलचस्प बात ये है कि बुमराह जिन दो टेस्ट मैचों में खेले टीम इंडिया वो दोनों मैच हार गई. वहीं एजबेस्टन में जहां वो नहीं खेले, वहां टीम इंडिया को जीत मिली. खैर अब सीरीज दांव पर है. अगर टीम इंडिया मैनचेस्टर में हार गई तो इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगा, ऐसे में अब बुमराह का मैनचेस्टर में खेलना बेहद जरूरी हो गया है.