सुनील जैन व प्रशांत सिंह सांसद प्रतिनिधि नियुक्त- भारत संपर्क

0



सुनील जैन व प्रशांत सिंह सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

कोरबा। सांसद ज्योत्सना महंत ने ऊर्जा व वन विभाग के लिए अपना सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस नेता सुनील जैन व प्रशांत सिंह को नियुक्त किया है। श्रीमती महंत ने ऊर्जा व वन विभाग से संबंधित जनहित में जुड़े मामलों के साथ श्री जैन श्री सिंह को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया हैं। श्रीमती महंत ने कोरबा जिले के सभी पावर सेक्टर को प्रेषित अपने पत्र में कहा है कि ऊर्जा व वन विभाग कोरबा से संबंधित जनहित में जुड़े मामले के लिए उनकी अनुपस्थिति में अपनी ओर से सुनील जैन व प्रशांत सिंह को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। जनहित से जुड़े मामले एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं से इन्हें अवगत कराया जाए। कांग्रेस नेता सुनील जैन व प्रशांत सिंह ने अपनी नियुक्ति के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिश परसाई के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Loading






Previous articleमदनपुर व केराकछार में हाथियों ने रौंदी 9 ग्रामीणों की फसल, 39 हाथियों का दल पहुंचा कोरकोमा जंगल
Next articleवैवाहिक सीजन में बाजार में छाई रौनक, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क| रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क