सुनील मित्तल ने बदली ऐसी कहानी, देखते रह गए टाटा से लेकर…- भारत संपर्क


सुनील मित्तल की एयरटेल के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा देख ने को मिला है.
पिछले हफ्ते के चार कारोबारी दिनों में सुनील भारती मित्तल की कंपनी एयरटेल ने अपना जलवा दिखाया ओर टाटा से लेकर अंबानी और अडानी तक को धूल चटा दी. एयरटेल के शेयर में इजाफे की वजह से चार कारोबारी दिनों में मार्केट कैप में 38 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला.
जबकि टाटा ग्रुप की टीसीएस के मार्केट कैप में 1100 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर इंफोसिस और रिलायंस के मार्केट कैप में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. दोनों कंपपनियों के मार्केट कैप में 31 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
वैसे बीते सप्ताह के चार कारोबारी दिनों में देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 71,301.34 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. कम कारोबारी सत्रों के सप्ताह के दौरान सबसे अधिक लाभ में भारती एयरटेल रही. जबकि तीन कंपनियों के मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. तीनों कंपनियों के मार्केट कैप में ज्वाइंटली 37,434.62 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें
पिछले सप्ताह रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले के बीच बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 374.04 अंक की तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार बंद थे. सेंसेक्स गुरुवार को 74,119.39 अंक के नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ. उसी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22,493.55 अंक के अपने लाइफ टाइम हाई पर बंद हुआ.
देश की टॉप 10 कंपनियों में किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान
- देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन 38,726.67 करोड़ रुपए बढ़कर 6,77,448.44 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
- देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर एसबीआई के मार्केट कैप में 13,476.16 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 7,03,393.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
- देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 12,243.35 करोड़ रुपए बढ़कर 10,98,707.88 करोड़ रुपए पर आ गई.
- आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 3,099.76 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 7,63,581.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
- देश में बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में शुमार आईटीसी का मार्केट कैप 1,469.81 करोड़ रुपए बढ़कर 5,15,921.57 करोड़ रुपए पर आ गया.
- देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस की वैल्यूएशन 1,157.79 करोड़ रुपए बढ़कर 14,87,070.15 करोड़ रुपए रहा.
- देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यूएशन 1,127.8 करोड़ रुपए बढ़कर 5,68,753.81 करोड़ रुपए हो गया.
- वहीं दूसरी ओर देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस का मार्केट कैप 15,875.81 करोड़ रुपए घटकर 6,71,121.34 करोड़ रुपए पर आ गया.
- देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 15,391.94 करोड़ रुपए घटकर 20,01,358.50 करोड़ रुपए रह गई.
- देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की वैल्यूएशन मूल्यांकन में 6,166.87 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 6,48,596.89 करोड़ रुपए रह गया.