‘हेरा-फेरी 3’ से परेश रावल की एग्जिट पर बोले सुनील शेट्टी, कहा-‘दिल ही टूट… – भारत संपर्क

0
‘हेरा-फेरी 3’ से परेश रावल की एग्जिट पर बोले सुनील शेट्टी, कहा-‘दिल ही टूट… – भारत संपर्क

बॉलीवुड की सबसे अच्छी कॉमेडी फिल्मों में से एक हेरा-फेरी के पहले और दूसरे पार्ट के आने के बाद से इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. तीसरा पार्ट अनाउंस भी हुआ, लेकिन खबर आई कि बाबू भैया ही इसका हिस्सा नहीं होंगे, यानी परेश रावल ने फिल्म से बैकआउट कर दिया. इसके बाद अक्षय के प्रोडक्शन हाउस के परेश रावल को लीगल नोटिस भेजने के फैसले ने इस मामले को और सीरियस बना दिया है.

फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर इस वक्त बवाल मचा हुआ है. जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, तभी से इसके साथ विवाद भी जुड़ गए हैं. परेश रावल के फिल्म से ऐसे अलग होने का काफी गंभीर असर होगा, ये बात तय है. अब बाबू भैया और राजू की इस लड़ाई में श्याम ने भी अपनी बात रखी है. एक्टर सुनील शेट्टी ने मामले को लेकर बयान दिया है.

सुनील शेट्टी ने क्या कहा?

सुनील शेट्टी ने परेश रावल के इस बड़े फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि वह और अक्षय कुमार इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं. एएनआई न्यूज के मुताबिक सुनील ने कहा ,ये मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है और मैं पूरी तरह से टूट गया हूं, अगर कोई ऐसी फिल्म थी जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था, तो वो हेरा-फेरी थी ये 100% परेश रावल के बिना नहीं बन सकती, ये 99% मेरे और अक्षय के बिना बन सकती है अगर राजू और श्याम को बाबू भैया परेशान नहीं करेंगे तो ये फिल्म हिट ही नहीं हो सकती थी.

25 करोड़ का लीगल नोटिस

आज यानी मंगलवार को खबर आई कि परेश रावल को अक्षय ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. मिड डे ने परेश रावल से बातचीत के बाद और फिल्म छोड़ने की वजह पूछी. इस दौरान परेश रावल ने खुलकर कुछ नहीं कहा.लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि उनके फैसले से कई लोगों को झटका लगा है.उन्होंने कहा कि मेरे इस फैसले से कई लोगों को झटका लगा होगा.लेकिन ये हकीकत है कि मैं इसलिए बाहर हो गया क्योंकि आज मुझे महसूस नहीं होता कि मैं इसका हिस्सा हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*”सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव” में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “सनातन…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक पहुंचे अछोटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| वट सावित्री पर हाथों में लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन, मिलेगी खूब तारीफ| गूगल का सबसे बड़ा इवेंट शुरू…अब सर्च में मिलेगा AI मोड, Meet पर आएगा रियल टाइम… – भारत संपर्क| IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क