अधूरी रह गई सुनीता विलियम्स की ख्वाहिश, चंद सेकंड पहले नासा ने रोक दी उड़ान |… – भारत संपर्क

0
अधूरी रह गई सुनीता विलियम्स की ख्वाहिश, चंद सेकंड पहले नासा ने रोक दी उड़ान |… – भारत संपर्क
अधूरी रह गई सुनीता विलियम्स की ख्वाहिश, चंद सेकंड पहले नासा ने रोक दी उड़ान

चंद सेकंड पहले नासा ने रोक दी उड़ान

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 2 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में ले जाने वाला मिशन आखिरी वक्त में टाल दिया. इन यात्रियों को स्टारलाइनर कैप्सूल के जरिए लांच करना था. उड़ान की गिनती भी शुरू की जा चुकी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही अचानक इस उड़ान को रद्द करने का फैसला ले लिया गया. अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स को लेकर जा रही बोइंग की पहली उड़ान के लांच को कंप्यूटर प्रणाली की खामी के कारण रोकना पड़ा.

कंपनी के स्टारलाइनर कैप्सूल में नासा के दो अंतरिक्ष यात्री सवार थें. ये उड़ान तब रोक दी गई जब उड़ान से पहले अंतिम मिनटों को उलटी गिनती भी शुरू हो गई थी. इस लांच को नियंत्रित करने वाले कंप्यूटर ने तीन मिनट 50 सेकंड पर ही उल्टी गिनती खुद रोक दी. हालांकि उड़ान भरने में इतना काम समय बचा था कि इस समस्या को समय पर नहीं ठीक किया जा सकता था, जिसके कारण इस लांच को स्थगित कर दिया गया.

जल्द ही हो सकता अगला प्रयास

लांच के फेल होते ही केप केनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन में एटलस वी रॉकेट पर सवार दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकला गया. रॉकेट बनाने वाली यूनाइटेड लॉन्स एलायंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोरी ब्रुनो ने कहा कि जब तक रॉकेट का सारा फ्यूल नहीं निकाला गया जब तक टीम समस्या को ठीक करने के लिए कंप्यूटर प्रणाली तक नहीं पहुंच पाई. समस्या को ठीक कर बुधवार सुबह तक लांच का अगला प्रयास किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

पहला प्रयास भी लांच हो गया था फेल

यह रॉकेट आगामी सप्ताह में भी उड़ान नहीं भर सका तो रॉकेट को पैड से हटाने और बैटरियों को बदलने के लिए जून के बीच तक का समय लगेगा. यह लांच का दूसरा प्रयास था. पहला प्रयास छह मई को किया गया था लेकिन वह भी वॉल्व संबंधी खामी के कारण रद्द कर दिया गया था. कैप्सूल में दिक्कतों के कारण कई साल से लंबित पड़ी बोइंग की पहली उड़ान में एक बार फिर देरी हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …