Supaul Lok Sabha Seat: क्या इस बार भी NDA मारेगी बाजी? कांग्रेस की रंजीत…
![Supaul Lok Sabha Seat: क्या इस बार भी NDA मारेगी बाजी? कांग्रेस की रंजीत… Supaul Lok Sabha Seat: क्या इस बार भी NDA मारेगी बाजी? कांग्रेस की रंजीत…](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2024/03/supaul-loksabha-1024x576.jpg?v=1710898515)
![Supaul Lok Sabha Seat: क्या इस बार भी NDA मारेगी बाजी? कांग्रेस की रंजीत रंजन का चुनावी क्षेत्र है सुपौल लोकसभा सीट Supaul Lok Sabha Seat: क्या इस बार भी NDA मारेगी बाजी? कांग्रेस की रंजीत रंजन का चुनावी क्षेत्र है सुपौल लोकसभा सीट](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2024/03/supaul-loksabha.jpg?w=1280)
सुपौल लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 400 पार सीट लाने का नारा दिया है. पार्टी ने ये नारा एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के साथ दिया है. 400 पार नारे के साथ ही बीजेपी, जेडीयू और उसके अन्य सहयोगी दल पूरी तरीके से जमीन में जुट गए हैं. बिहार में जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. बिहार के हाई प्रोफाइल सीट की बात करें तो सुपौल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की दिग्गज नेता व पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन चुनाव लड़ती हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता रंजीत रंजन को जेडीयू के नेता दिलेश्वर कामत ने हरा दिया था. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार रंजीत रंजन को कांग्रेस पार्टी इस सीट से उतारेगी?
सुपौल लोकसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई है. इस सीट पर पहली बार 2009 में लोकसभा का चुनाव हुआ है. यहां से अभी जेडीयू के दिलेश्वर कामत सांसद हैं. सुपौल लोकसभा सीट में 6 विधानसभा आती हैं. इनमें 5 विधानसभा सीट सुपौल जिले की हैं. सिंघेश्वर विधानसभा सीट मधेपुरा जिले में आती है. यहां से आरजेडी के चंद्रहास चौपाल विधायक हैं. सुपोल जिले 1991 में बनाया गया गया था. पहले यह पूर्वी चंपारण जिले का हिस्सा हुआ करता था.
ढाई लाख से अधिक वोटों से रंजीत रंजन चुनाव हारीं
2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से जेडीयू के दिलेश्वर कामत ने जीत दर्ज की है. दिलेश्वर कामत ने कांग्रेस की दिग्गज नेता रंजीत रंजन को ढाई लाख से अधिक (2,66,853) वोटों से हराया था. जेडीयू के नेता दिलेश्वर कामत को लोकसभा चुनाव में 5,97,377 वोट मिले थे. कांग्रेस की उम्मीदवार रंजीत रंजन को 3,30,524 वोट मिले थे. इस सीट 65.72 फीसदी वोटिंग हुई थी. कुल 11,10,966 वोट पड़े थे.
ये भी पढ़ें
2014 के चुनाव में रंजीत रंजन ने दर्ज की जीत
2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की रंजीत रंजन ने जीत दर्ज की थी. रंजीत रंजन ने जेडीयू के उम्मीदवार दिलेश्वर कामत को 23,562 वोटों से हराया था. रंजीत रंजन को 2014 के चुनाव में 3,32,927 वोट मिले थे. जेडीयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामत को इस चुनाव में 2,73,255 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार कमलेश्लर चौपाल को 2,49,693 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मदीवार इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट पर 63.62 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुल 9,70,544 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
2009 में जेडीयू के विश्व मोहन कुमार चुनाव जीते
2009 के लोकसभा चुनाव में सुपौल सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता विश्व मोहन कुमार ने जीत दर्ज की थी. विश्व मोहन कुमार को इस चुनाव में 3,13,677 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार रंजीत रंजन को हराया था. कांग्रेस की उम्मीदवार रंजीत रंजन को इस चुनव में 1,47,602 वोट मिले थे. लोजपा की के उम्मीदवार सूर्य नारायण यादव को इस सीट से 93094 वोट मिले थे. इस सीट पर 54.52 प्रतिशत मतदान हुए थे.
6 में से 4 विधानसभा सीटें जेडीयू के खाते में
सुपौल लोकसभा सीट में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से 5 विधानसभाएं सुपौल जिले में बाकी एक विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा जिले में आती है. 6 में से 4 विधानसभा क्षेत्र जेडीयू के पास हैं. एक-एक में बीजेपी और आरजेडी के विधायक हैं. त्रिवेणीगंज और सिंगेश्वर विधानसभा आरक्षित सीट है.