पुलिस अधीक्षक ने की सिविल लाइन थाने की लंबित शिकायतों की…- भारत संपर्क

0



पुलिस अधीक्षक ने की सिविल लाइन थाने की लंबित शिकायतों की समीक्षा

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सिविल लाइन थाने की लंबित शिकायतों एवं प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रकरणों के शीघ्र, निष्पक्ष व पारदर्शी निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ प्रकरणों में अनावश्यक विलंब एवं कार्य में लापरवाही बरती गई है। मामलो में कार्रवाई में कोताही पाए जाने पर सहायक उपनिरीक्षक विमलेश भगत के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही, संबंधित प्रकरणों में लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी से भी स्पष्टीकरण लिया गया है।पुलिस अधीक्षक द्वारा ए एस आई विमलेश भगत द्वारा लंबित रखी गई शिकायतों पर कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए, जिसके अनुपालन में थाना सिविल लाइन में तीन मामलों में एफआईआर दर्ज की गई। श्री तिवारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित, गंभीर एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

Loading






Previous articleकबाड़ के अवैध धंधे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दर्री, कुसमुंडा व बांकी मोंगरा पुलिस ने की कार्रवाई

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने अपने ही फैंस को क्यों किया ट्रोल, समझाई 18 नंबर की थ्योरी, आ… – भारत संपर्क| *कलेक्टर ने सुशासन शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने…- भारत संपर्क| हड़ताली सचिव की मौत से आक्रोश- भारत संपर्क| पत्नी की हत्या कर पुत्र को लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार, लोरमी…- भारत संपर्क| अवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार- भारत संपर्क