Superstar Singer 3 Winner: एक रियलिटी शो और दो विनर, इन कंटेस्टेंट ने जीता… – भारत संपर्क

0
Superstar Singer 3 Winner: एक रियलिटी शो और दो विनर, इन कंटेस्टेंट ने जीता… – भारत संपर्क
Superstar Singer 3 Winner: एक रियलिटी शो और दो विनर, इन कंटेस्टेंट ने जीता 'सुपरस्टार सिंगर' का खिताब

सुपरस्टार सिंगर 3 में बड़ा ट्विस्ट Image Credit source: सोशल मीडिया

सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ के सीजन 3 को अपने विनर मिल गए हैं. वैसे तो आमतौर पर रियलिटी शो में शामिल हुए खिलाडियों में से किसी एक कंटेस्टेंट को शो का विनर घोषित किया जाता है, लेकिन नेहा कक्कड़ के इस शो में दो कंटेस्टेंट को विनर का टैग मिला है. झारखंड के अथर्व बक्शी और केरल के अविर्भव (बाबू कुट्टन) दोनों इस शो के विनर बने हैं. दरअसल, दोनों के बीच मुकाबला टाई हो गया था, जिस वजह से दोनों को ही विनर अनाउंस किया गया. ट्रॉफी के साथ-साथ दोनों को 20 लाख रुपये का चेक भी दिया गया है.

शो के ग्रैंड फिनाले में अथर्व और अविर्भव का मुकाबला और 7 कंटेस्टेंट के साथ था. पिछले हफ्ते नेहा कक्कड़ ने ग्रैंड फिनाले में पहुंचे टॉप 9 कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा की थी. सुपरस्टार सिंगर के टॉप 9 कंटेस्टेंट में अथर्व बख्शी और अविर्भव एस के साथ लाइसेल राय, शुभ सूत्रधार, पीहू शर्मा, क्षितिज सक्सेना, मास्टर आर्यन, देवनसरिया के और खुशी नागर का नाम भी शामिल था. हालांकि, अपने साथी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर अथर्व और अविर्भव इस सिंगिंग रियलिटी शो के विनर बन गए. इन दोनों में इनाम की राशि आधी-आधी बांटी जाएगी. यानी 20 लाख में से अथर्व को 10 लाख रुपये तो अविर्भव को 10 लाख रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें

पापा नहीं चाहते बेटे को सिंगर बनाना

झारखंड के हजारीबाग में रहने वाले अथर्व बक्शी ने अपनी सिंगिंग से पूरे देश का दिल जीत लिया. सिर्फ शो के जज ही नहीं बल्कि शो में शामिल होने वाले कई एक्टर्स ने भी अथर्व की खूब तारीफ की. दरअसल, अथर्व का परिवार नहीं चाहता था कि वो सिंगिंग फील्ड में अपना करियर बनाए. हालांकि, उन्हें शुरुआत से ही टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शो देखना बेहद पसंद था. ‘इंडियन आइडल 10’ देखने के बाद वो शो के विनर सलमान अली के फैन बन गए और उनके अंदाज को फॉलो करते हुए उन्होंने गाना गाना शुरू कर दिया. लेकिन अथर्व के पापा चाहते थे कि वो सिर्फ पढ़ाई पर ही पूरी तरह से अपना फोकस करें, पर उनकी मां और मामा ने सिंगिंग को बढ़ावा दिया.

केरल के रहने वाले हैं अविर्भव

केरल के अविर्भव की बात करें तो ये छोटे सिंगर हिंदी में ज्यादा बोल तो नहीं सकते, लेकिन उनकी सिंगिंग कमाल की है. क्यूट से दिखने वाले इस सिंगर ने अपनी गायकी के साथ-साथ अपनी शरारतों से भी पूरी दुनिया का दिल जीत लिया. अविर्भव महज 7 साल के हैं. सुपरस्टार सिंगर की कप्तान सायली कांबले ने उन्हें इस सिंगिंग रियलिटी शो के लिए सेलेक्ट किया था. सुपरस्टार सिंगर एक बच्चों का सिंगिंग रियलिटी शो हैं. इस शो में शामिल हुए नन्हें सिंगर को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी 5 कप्तानों पर सौंपी जाती है. इस साल ‘इंडियन आइडल’ फेम पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सलमान अली, सायली कांबले और दानिश खान को सुपरस्टार सिंगर 3 के कप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी और नेहा कक्कड़ इस टैलेंट शो की जज थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…