बिलासपुर पुलिस विभाग में सर्जरी कई थानों के प्रभारी बदले- भारत संपर्क

आरोपों से घिरे कोनी थाना प्रभारी निलंबित कर दिए गए। इसके बाद प्रशासनिक सर्जरी करते हुए बिलासपुर जिले के कुछ थानों के प्रभारी बदले गए हैं। हिर्री थाना प्रभारी किशोर केंवट को अब कोनी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह वर्तमान में अजाक थाने के प्रभारी अविनाश पासवान अब हिर्री थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। अनिल अग्रवाल अब अजाक थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। यातायात थाने से हटाकर उत्तम साहू को चकरभाठा थाने का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे को चकरभाठा से सिविल लाइन भेजा गया है। निरीक्षक भारती मरकाम को महिला थाना प्रभारी से चकरभाटा कार्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर लक्ष्मी चौहान को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।
Post Views: 2