सरोगेसी ‘अमानवीय’… इटली PM मेलोनी का विधेयक, 1 मिलियन यूरो तक जुर्माना लगाने की… – भारत संपर्क

0
सरोगेसी ‘अमानवीय’… इटली PM मेलोनी का विधेयक, 1 मिलियन यूरो तक जुर्माना लगाने की… – भारत संपर्क
सरोगेसी 'अमानवीय'... इटली PM मेलोनी का विधेयक, 1 मिलियन यूरो तक जुर्माना लगाने की पेशकश

इटली पीएम जियोर्जिया मेलोनी

दुनियाभर में सरोगेसी को लेकर अलग-अलग तरह के नियम कानून हैं. किसी देश में इसे कानूनी रूप से वैध माना गया है तो कई देशों ने इसपर बैन लगाया हुआ है. इसी बीच इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भी इसपर टिप्पणी है. उन्होंने कहा कि सरोगेसी “अमानवीय” है. मेलोनी ने इसके खिलाफ कठोर दंड का समर्थन किया है, जिसमें 1 मिलियन डॉलर तक का जुर्माना और कई साल की जेल की सजा शामिल है.

इटली में सरोगेसी पहले से ही बैन है, लेकिन मेलोनी ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी ने इसको लेकर एक विधेयक पेश किया है. इस विधेयक में पेशकश की गई है कि सरोगेसी करने वाले को 1 मिलियन यूरो तक जुर्माना भरना पड़ेगा. साथ ही जेल की सजा, जो अभी तीन महीने की थी उसे बढ़ाकर 2 साल तक कर दी जाए.

पोप फ्रांसिस ने कहा ‘गरिमा का उल्लंघन’

मेलोनी ने शुक्रवार को रोम में कहा कि “मेरा मानना है कि सरोगेसी एक अमानवीय प्रथा है. मैं उस विधेयक का समर्थन करती हूं जो इसे एक वैश्विक स्तर पर अपराध बनाता है. दरअसल इटली पीएम की ये टिप्पणी कैथोलिक चर्च के विचारों के अनुरूप मानी जा रही है.

पोप फ्रांसिस ने सरोगेसी को संबोधित करते हुए कहा था कि यह बच्चे और महिला दोनों की गरिमा का उल्लंघन करता है. सरोगेसी केवल दूसरों के मनमाने लाभ या इच्छा के अधीन होने का साधन बन जाता है.

जनसंख्या में गिरावट

रोम में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें इटली में गिरती जन्म दर को लेकर पीएम मेलोनी अपना पक्ष रख रहीं थी. उन्होंने दावा किया कि हम इसे सुधारेंगे. मेलोनी ने कहा जनसंख्या और आर्थिक स्थिरता हमारे देश के लिए इस समय बड़ी चुनौती है. अगर हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है तो वर्तमान को प्रबंधित करने का कोई मतलब नहीं है.

बता दें कि इटली पीएम अपने देश में बच्चे पैदा करने के लिए कई तरह की परियोजनाओं को बढ़ावा दे चुकी हैं. जिसमें बच्चों के लिए बोनस और बच्चों वाले परिवारों के लिए कई तरह की छूट शामिल हैं. उनकी सरकार पहले ही शिशु फार्मूला और डायपर पर टैक्स में कटौती कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क