जनसंपर्क अभियान में पहुंचे सूर्या पंधी, देवरी खजुरी व…- भारत संपर्क

पंधी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंधी, देवरी खजुरी, कौड़िया समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याएं सुनीं।

चंद्र प्रकाश सूर्या सबसे पहले ग्राम पंधी पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत और बिजली व्यवस्था से जुड़ी परेशानियां उनके सामने रखीं। जिला अध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया! केंद्र व राज्य सरकारें समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, शौचालय निर्माण और गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। सूर्या ने इन सभी मुद्दों को प्राथमिकता से उठाने की बात कही।
कौड़िया ग्राम पंचायत में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उन्होंने जनभावनाओं को समझा। लोगों ने उनकी उपस्थिति पर संतोष जताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनसेवा में सक्रिय रहते हैं।

The post जनसंपर्क अभियान में पहुंचे सूर्या पंधी, देवरी खजुरी व कौड़िया, ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से की भेंट, सुनीं समस्याएं appeared first on .