सुशांत शुक्ला ने रिवर व्यूह रोड,अमृत मिशन ओर धान खरीदी का…- भारत संपर्क

0
सुशांत शुक्ला ने रिवर व्यूह रोड,अमृत मिशन ओर धान खरीदी का…- भारत संपर्क

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आज विधानसभा में रिवर व्यूह रोड, अमृत मिशन योजनांतर्गत खूंटाघाट जलाशय से शहर को जल आपूर्ति करने बिछाए जा रहे पाइप लाइनों और धान खरीदी को लेकर सवाल उठाए श्री शुक्ला ने बिलासपुर शहर में खूंटाघाट जलाशय से पेयजल आपूर्ति सन्दर्भ में डिप्टी सीएम अरुण साव के समक्ष प्रश्न उठाते हुए कार्य के वर्तमान और कार्यपूर्ण होने की स्थिति को लेकर सवाल किए प्रश्न के जवाब में जलसंसाधन मंत्री ने बताया कि अमृत मिशन योजनांतर्गत बिलासपुर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिहाज लगभग 201.14 करोड़ की संभावित राशि व्यय वाले इस योजना की 2017 में इस कार्य की नींव रखी गई जिसे 2020 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया था किंतु 2024 तक कार्य पूर्ण किया एवं संचालन व संधारण का कार्य प्रगति पर है श्री शुक्ला ने स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत बन रहे रिवर व्यूह रोड सहित धान खरीदी में अमानक स्तर के वारदाना सप्लाई को लेकर भी सवाल किए इसके अतिरिक्त बारदाना सप्लाई में शॉर्टेज के कारण किसानों सामने आ रही परेशानियों पर भी सवाल उठाए।

विधायक सुशांत ने अमृत मिशन,बारदाने पर पूछें सवाल

बिलासपुर- विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर में संचालित अमृत मिशन और धान खरीदी के लिए बारदाने के संबंध में पूछा सवाल। विधायक श्री शुक्ला ने नगर निगम बिलासपुर द्वारा खूंटाघाट बांध से लाकर शहर में सप्लाई की जारी पानी की योजना अमृत मिशन पर सवाल पूछा,जिस पद उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन विभाग के भारसाधक मंत्री श्री अरूण साव ने दिया जवाब। विधायक बेलतरा ने सवाल किया की, अमृत मिशन के तहत कितना राशि खर्च की गई है,चिन्हित मार्ग पर पाइपलाइन बिछाई गई है की नहीं और अनियमितता या गुणवत्ता के संदर्भ में सवाल पूछा,जिसका जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने बताया की 4 अक्टूबर 2017 से कार्य प्रारंभ किया गया था,मुंबई की इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी द्वारा काम किया गया था,प्रोजेक्ट 2020 में पूरा होना था मगर फरवरी 2024 में पूरा किया गया है और 201.14 करोड़ राशि खर्च की गई है। इसी तरह धान खरीदी के लिए बारदाने की उपलब्धता और आवश्यकता और किस प्रकार खरीदा गया है इसकी जानकारी मांगी,जिस पर मंत्री श्री दयालदास बघेल ने जानकारी दिया। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन और कोनी में रेशम अनुसंधान विकास और प्रशिक्षण भवन के संबंध में सवाल पूछा।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भागलपुर: 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को…| साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले आरजे संपूर्ण शुक्ला पहुंचे…- भारत संपर्क| अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के बीच जिसकी कविता का किया जिक्र, कौन थे वो दुष्यंत…| Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क| घास-फूस की कुटिया, बैलगाड़ी से संग बारात और डोली में दुल्हन की बिदाई… गोश… – भारत संपर्क