सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान केस पर पिता ने की जांच की मांग, कहा… – भारत संपर्क


फिर से लाइमलाइट में आया दिशा सालियान केस
साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ की खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया था. उनके निधन के ठीक पहले ही रहस्यमयी तरीके से दिशा सालियान की मौत हो गई थी जो सुशांत की मैनेजर थीं. उस दौरान दिशा के घरवालों ने निधन को लेकर आई प्रारंभिक रिपोर्ट पर शक जताया था पर शक जताया था और उनका ऐसा मानना था कि दिशा का मर्डर हुआ है.
अब इस मामले में 5 साल बाद दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है और मांग की है कि दिशा की मौत की जांच अब गैंगरेप और हत्या के एंगल से की जानी चाहिए. दिशा के पिता का दावा है कि उनकी हत्या कहीं और की गई और उसके बाद शव को उस इमारत में लाया गया. अब 20 मार्च को विधानसभा सत्र में इस मुद्दे पर बात हो सकती है.
दिशा के पिता ने लिया कानून का सहारा
इसी बीच घटना के 5 साल होने पर दिशा सालियन के पिता ने एक बार फिर से कानून पर भरोसा जताया है. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गैंगरेप का FIR दर्ज करने और आदित्य ठकारे, उद्धव ठाकरे,रिया चक्रवर्ती सहित अन्य की गिरफ्तारी की मांग की है. सतीश सालियन ने हत्या का मामला दर्ज करने और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनके पास मजबूत फॉरेंसिक सबूत, चश्मदीद गवाहों के बयान और कॉल रिकॉर्ड हैं जो कथित रूप से राजनीति, बॉलीवुड और कानून व्यवस्था से जुड़े प्रभावशाली लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर साजिश और कवर-अप को उजागर करते हैं. अगर अब इस मामले में कोर्ट सख्त रुख अपनाता है तो एक बार फिर से कई हाई प्रोफाइल केस से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा सकती है.
क्या है दिशा के पिता का दावा?
याचिका में किए गए हैं दावों की बात करें तो इसमें दिशा सालियान के पिता का ऐसा मानना है कि दिशा के पास आदित्य ठाकरे के खिलाफ कुछ ऐसे सबूत थे जिसे दबाने के लिए दिशा की जान ली गई. इसके अलावा याचिका दावा किया है कि याचिका में प्रस्तुत वैज्ञानिक और फॉरेंसिक साक्ष्य साबित करते हैं कि दिशा सालियन 14वीं मंजिल से नहीं गिरी थीं, बल्कि उनकी हत्या कहीं और की गई थी. अब एक बार फिर से दिशा के पिता के दावों के आधार पर ये केस खुल गया है. देखने वाली बात होगी कि ये अपने सही अंजाम तक कब पहुंचता है.