कवि सम्मेलन देखकर लौटे शिक्षक की तालाब के पास मिली संदिग्ध…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
रविवार रात बिलासपुर पुलिस मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसी कवि सम्मेलन में शामिल होने रतनपुर वार्ड क्रमांक 5 कसेरपारा निवासी तीन शिक्षक भी गए थे। कवि सम्मेलन देखकर रात करीब है एक- डेढ़ बजे यह कार से वापस लौटे। तीनों शिक्षकों को उनके घर के पास उतार दिया गया। इनमें से दो शिक्षक तो अपने घर सकुशल पहुंच गए लेकिन पथरिया में पदस्थ शिक्षक 54 वर्षीय राजेंद्र कसेर घर नहीं पहुंचा। रातभर परिजन उसकी प्रतीक्षा करते रहे। सुबह बिकमा तालाब नेताजी स्कूल के पास सड़क किनारे नाले के करीब संदिग्ध अवस्था में शिक्षक की लाश देखी गई।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव के नाक और पसली में चोट मिले। पुलिस को आशंका है कि नशे की हालत में गिर जाने की वजह से लगी चोट के चलते राजेंद्र कसेर की मौत हुई होगी, लेकिन राजेंद्र कसेर के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम पर संदेह जताते हुए कहा कि राजेंद्र कसेर की मौत स्वाभाविक नहीं लगती और इसकी जांच की जरूरत है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले में जांच करते हुए पूछताछ कर रही है।
Post Views: 2
error: Content is protected !!