60,000 की मांग, कैमरे में कैद होते ही सस्पेंड — भारत संपर्क

बलौदाबाजार: ग्राम पचरा के किसान केवल दास मानिकपुरी द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन ने सरकारी महकमे में हलचल मचा दी है। रिश्वतखोरी के एक और मामले में पटवारी अनिकेत साव का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
केवल दास मानिकपुरी के अनुसार, उनके पिता स्व. दुलमदास को 1984-85 में सरकारी पट्टा प्राप्त हुआ था। जब उन्होंने जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज कराने और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए पटवारी से संपर्क किया, तो अनिकेत साव ने 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने 26 दिसंबर 2024 को 30,000 रुपये नकद भी दे दिए, लेकिन फिर भी काम अधूरा रहा।
कैसे हुआ खुलासा?
पटवारी की इस मांग से तंग आकर केवल दास मानिकपुरी ने पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद कर लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से पटवारी को निलंबित कर दिया।
अब आगे क्या?
हालांकि, इस मामले की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।
सरकारी दफ्तरों में इस तरह की रिश्वतखोरी की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन जागरूक किसान और सोशल मीडिया के चलते अब ऐसे मामलों का पर्दाफाश तेजी से हो रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है।
Post Views: 2