*स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में प्रवेश प्रारंभ, शिक्षक…- भारत संपर्क

दोकड़ा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में कक्षा 1 से 12 तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शुरू हो चुकी है। विद्यालय प्रशासन और शिक्षक टीम ने अभिभावकों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों का नामांकन कराएं।
इस बार, शिक्षक गांव-गांव जाकर सर्वेक्षण का कार्य कर रहे हैं और सीधे अभिभावकों से मिलकर उन्हें बच्चों को प्रवेश कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका उद्देश्य बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना और उन्हें उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाना है।
अभिभावक शीघ्र ही बच्चों का प्रवेश करवा सकते हैं और विद्यालय से जुड़ सकते हैं। प्रवेश के लिए स्कूल प्रशासन से संपर्क करें और समय पर आवेदन करें।