अवैध शराब विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी- भारत संपर्क

0

अवैध शराब विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

कोरबा। अवैध शराब विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कटघोरा के पूंछापारा और गदेलीपारा में छापा मारकर 121 लीटर कच्ची शराब के साथ चार लोगों को पकड़ा है। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कटघोरा थाना क्षेत्र के पूंछापारा में रहने वाले संजय सारथी उम्र 32 वर्ष के बारे में कच्ची शराब की बिक्री से जुड़े होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने संजय को पकडऩे की योजना बनाई। सूचना मिली कि संजय देशी शराब लेकर बेचने जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसी तरह गदेलीपारा में रहने वाला चंद्रपाल सिंह भी पुलिस की पकड़ में आया है। दोनों के पास से 121 लीटर कच्ची शराब और बाइक जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने दोनों युवकों के साथ दो अन्य युवकों को भी पकड़ा है। सभी पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि शराब के अवैध निर्माण और इसकी बिक्री को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इस धंधे से जुड़े लोगों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से भी इस कार्य में सहयोग मांगा है। पुलिस का कहना है कि शराब की बिक्री और इससे जुड़े लोगों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नर्सरी टीचर्स के इस VIDEO पर क्यों मचा है हंगामा? आ रहे ऐसे कमेंट, लोग बोले- ‘रियल…| सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई, सैलरी 40 हजार…| गांधी जयंती पर CM मोहन यादव देंगे विकास की सौगात, सफाई मित्रों के खाते में … – भारत संपर्क| डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल मे 3 अक्टूबर गुरुवार को लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग रहेंगे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आ गया मौका! अभी से करवा लें पुराने गीजर की सर्विस, इन बातों का रखना होगा खास… – भारत संपर्क