Swiggy डिलीवरी गर्ल ने बताया अपनी नौकरी सबसे टफ पार्ट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई…

0
Swiggy डिलीवरी गर्ल ने बताया अपनी नौकरी सबसे टफ पार्ट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई…
Swiggy डिलीवरी गर्ल ने बताया अपनी नौकरी सबसे टफ पार्ट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

स्विगी डिलीवरी गर्ल वायरल वीडियो Image Credit source: Social Media

डिलीवरी एजेंट से जुड़ी कई खबरें आए लोगों के बीच चर्चा में रहती है. जहां इन लोगों के जीवन के बारे में हम लोगों को पता चल पाता है. इन लोगों को वीडियोज को सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक महिला डिलीवरी एजेंट ने बताया कि उनके काम का सबसे मुश्किल टास्क कौन सा है. जिसे देखने के बाद लोगों ने वाकई बड़ी चिंता जताई.

अब कहने के लिए तो हम सभी बराबर है, लेकिन अगर रील लाइफ से हटकर रियल लाइफ में आएंगे तो आपको समझ आएगा कि ये सब किताबी बातें हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां अमृता नाम की एक स्विगी एजेंट ने अपनी पार्ट-टाइम जॉब का सबसे मुश्किल टास्क बताया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने वीडियो में बताया है कि पढ़ाई और जॉब को मैनेज करते हुए उन्हें मुश्किल कब आती है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अमृता या बाकी डिलीवरी एजेंट को ऑर्डर रिसीव करने के लिए बड़े-बड़े मॉल में भी जाना पड़ता है. जहां उन्हें ऑर्डर लेने के लिए कम से कम 25 मिनट का इंतजार करना पड़ता है. जिसमें समय भी ज्यादा लगता है और ज्यादा पैसे भी नहीं मिलते हैं. इसके साथ ही उन्हें सर्विस लिफ्ट लेने पड़ती है जो और भी अधिक समय लेती हैं. जिससे एक ही ऑर्डर में उनका काफी ज्यादा समय चला जाता है.

इंतजाम क्यों नहीं कर देता या फिर हमारी मेहनत के हिसाब से पैसे क्यों नहीं देते. अमृता के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस विषय पर सच में काम करने की काफी ज्यादा जरूरत है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ सच में इनकी मेहनत को सलाम है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि आसानी से कोई काम नहीं होता, काम इसी को कहते हैं. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपना रिएपक्शन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कचरे के विरोध में आत्मदाह पर BJP की सफाई, कहा- पार्टी से निष्कासित थे दोनों… – भारत संपर्क| बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाजों का हुआ इतना बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी … – भारत संपर्क| मुकेश अंबानी ही कर सकते हैं ये काम, Jio पर है देश का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G… – भारत संपर्क| 12 फिल्मफेयर-6 नेशनल अवॉर्ड्स जीतने वाले डायरेक्टर के एक्टर बेटे ने जब निराश… – भारत संपर्क| *गुरुदेव के अखंड ज्योति को पढ़कर सद्विचारों को ग्रहण करना सीखा – श्रीमती…- भारत संपर्क