JioFiber से AirFiber में हो रहे स्विच? तो हो जाएगा 1000 रुपए का नुकसान, समझें… – भारत संपर्क

0
JioFiber से AirFiber में हो रहे स्विच? तो हो जाएगा 1000 रुपए का नुकसान, समझें… – भारत संपर्क
JioFiber से AirFiber में हो रहे स्विच? तो हो जाएगा 1000 रुपए का नुकसान, समझें कैसे?

Reliance Jiofiber से स्विच होने पर नुकसान, मगर कैसे?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

सालों पहले घर पर JioFiber कनेक्शन लगवाया था जिसे अब आप बंद करके AirFiber में स्विच होना चाहते हैं? तो इस सिचुएशन में आपका 1000 रुपए का नुकसान हो सकता है. आज हम आपको समझाएंगे कि आखिर कैसे? पुराना जियो फाइबर कनेक्शन बंद करवाने और नया एयरफाइबर कनेक्शन लेने से पहले आपको बारीकी से हर पेच को समझना होगा.

नया एयरफाइबर कनेक्शन लेने से पहले सिक्के के दोनों पहलूओं को ठीक ढंग से समझने की जरूरत है. एयर फाइबर कनेक्शन लेते वक्त आपने जो 1500 रुपए का पेमेंट किया होगा, उसका आपको बिल मिला होगा, उस बिल में साफ शब्दों में लिखा हुआ है कि 1500 रुपए में से 1000 रुपए इंस्टॉलेशन चार्ज लिया गया है. अगर आपने भी जियो फाइबर कनेक्शन लगवाते वक्त 1500 रुपए की सिक्योरिटी दी है तो आपको एयरफाइबर में स्विच होने पर केवल 500 रुपए ही वापस दिए जाएंगे.

कब मिलेगा सिक्योरिटी का पैसा वापस?

जियो फाइबर कनेक्शन के लिए 500 रुपए का सिक्योरिटी अमाउंट आखिर कब वापस आएगा, आपको भी अगर ये सवाल परेशान कर रहा है तो चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. जियो स्टोर से मिली जानकारी के मुताबिक, पैसा आपको तभी वापस मिलेगा जब आप जियो फाइबर कनेक्शन को बंद करने की रिक्वेस्ट डालेंगे.

ये भी पढ़ें

जियो फाइबर को बंद करने की रिक्वेस्ट पर 7 दिनों के भीतर एक्शन ले लिया जाता है और आपके घर से डिवाइस को कलेक्ट कर लिया जाता है. पुराने जियो फाइबर डिवाइस को कलेक्ट करने के बाद कंपनी की तरफ से 500 रुपए का वाउचर यूजर के माय जियो अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.

किसे नहीं मिलेगा एयरफाइबर कनेक्शन?

हमने जब जियो स्टोर पर जाकर जानकारी प्राप्त की तो हमें इस बात का पता चला कि जिस व्यक्ति के नाम पर घर में पहले से ही जियो फाइबर कनेक्शन चल रहा है वो व्यक्ति अपने नाम पर जियो एयरफाइबर कनेक्शन को नहीं ले सकता है. इसका मतलब घर के किसी दूसरे मेंबर को अपनी आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए जियो एयरफाइबर कनेक्शन के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …