अमेरिकी हमलों से थर्राए सीरिया यमन और इराक, एक्शन मोड में सुपर पावर रूस | Syria-Yemen… – भारत संपर्क

0
अमेरिकी हमलों से थर्राए सीरिया यमन और इराक, एक्शन मोड में सुपर पावर रूस | Syria-Yemen… – भारत संपर्क
अमेरिकी हमलों से थर्राए सीरिया-यमन और इराक, एक्शन मोड में सुपर पावर रूस

अमेरिकी जंग बाजों की एयर स्ट्राइक ने सीरिया-यमन और इराक में खलबली मचा दी हैImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

पिछले तीन दिन में अरब के तीन देश दहल उठे हैं. अमेरिकी बारूदी प्रहार से सीरिया-यमन और इराक का कोना-कोना थर्रा उठा है. अमेरिकी जंगबाजों की एयर स्ट्राइक ने खलबली मचा दी है. अरब में जो बारूदी घमासान मचा है अब इसमें दुनिया के एक और महाशक्ति रूस की एंट्री होने वाली है. अमेरिका ने सीरिया-यमन और इराक में ईरानी प्रॉक्सी को टारगेट किया मगर इस हमले के बाद पुतिन एक्शन में आ गए हैं. ईरान भी वॉर रेडीनेस मोड में आ गया है. आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही अरब के बैटलग्राउंड में पुतिन पूरी ताकत के साथ एंट्री मार सकते हैं.

अमेरिकी बॉम्बर और लड़ाकू विमान ताबड़तोड़ अंदाज में बम-गोला-बारूद और मिसाइलों से प्रहार कर रहे हैं. बस, अमेरिका के इसी बारूदी ट्रेलर के बाद पुतिन एक्टिव हो चुके हैं. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि अमेरिकी हमले के बाद पुतिन ने सिक्योरिटी काउंसिल की आपात बैठक की. अरब के 3 देशों में अमेरिकी हमले की निंदा भी की. अब पुतिन मुस्लिम देशों को एकजुट करने में लगे है.

अमेरिका की घेराबंदी में जुटे पुतिन

ये भी पढ़ें

एक तरफ पुतिन पुख्ता रणनीति के साथ अरब में अमेरिका की घेराबंदी में जुटे हुए हैं. सुपर पावर के खिलाफ मुस्लिम देशों को एकजुट कर नया खेमा तैयार कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी हमले से बौखलाए ईरानी प्रॉक्सी ने US मिलिट्री बेस को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. मसलन सीरिया में अमेरिकी बेस पर 2 मिसाइलों से अटैक हुए. इराक में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर भी बमबारी की गई. यह हमला कताइब हिज्बुल्लाह और इस्लामिक रेजिस्टेंस की ओर से किया गया.

आखिरी क्यों भड़का हुआ है ईरान?

अब जानते हैं, ईरान समर्थित कताइब हिज्बुल्लाह और इस्लामिक रेजिस्टेंस ने हमले क्यों तेज किए? क्योंकि ईरानी प्रॉक्सी बदले की आग में सुलग रहे हैं तो इसके पीछे सीरिया और इराक में मचाई गई प्रंचड तबाही है. जिस अंदाज में सुपर पावर अमेरिका ने तबाही मचाई, जिस अंदाज में इराक और सीरिया में ईरानी प्रॉक्सी गुटों के ठिकानों तहस-नहस किया उसके बाद से ही ईरान भड़का हुआ है. ईरान की तरफ से अमेरिका को साफ-साफ चेतावनी भी जारी की गई है.

किसी भी वक्त खाड़ी में मच सकती है तबाही

वैसे तो ईरान और अमेरिका के बीच अदावत दशकों पुरानी है. मगर गाजा युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर हैं. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि किसी वक्त खाड़ी में ईरान और अमेरिका के बीच आर-पार की जंग हो सकती है. इसी बीच जिस तरह से अमेरिका ने यमन-सीरिया और इराक में स्ट्राइक की है उसके बाद तो आशंका जताई जा रही है कि किसी भी वक्त अरब में महायुद्ध का आगाज हो सकता है.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क