T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया खिलाएगा 40 साल से ज्यादा उम्र के 4 खिलाड़ी,… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया खिलाएगा 40 साल से ज्यादा उम्र के 4 खिलाड़ी,… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया 8 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा वॉर्मअप मैच! (PC-AFP)
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गई है. मुसीबत भी ऐसी कि आप जानकर चौंक जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अगले 4 दिनों में 2 वॉर्मअप मैच खेलने हैं लेकिन उसके पास सिर्फ 9 ही खिलाड़ी उपलब्ध हैं और ये सबकुछ आईपीएल की वजह से हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुधवार को नामीबिया और शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं जिसके लिए उसके पास 9 ही खिलाड़ी हैं, उनमें से भी कप्तान मिचेल मार्श भी पहला वॉर्मअप मैच नहीं खेलेंगे. तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास 8 ही खिलाड़ी उपलब्ध हैं और अब उन्हें अपने सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को मैदान पर उतारना पड़ सकता है जिनकी उम्र लगभग 50 के करीब है.
मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे और वो अबतक टीम से नहीं जुड़े हैं. आईसीसी नियमों के मुताबिक अभ्यास मैचों में उतरने वाले खिलाड़ी भी उसी देश के होने चाहिए ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को अपने सपोर्ट स्टाफ यानि हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड, ब्रैड हॉज, जॉर्ज बेली और आंद्रे बोरोवेक को मैदान में उतारना पड़ सकता है. ब्रैड हॉज की उम्र तो 49 साल है.
ऐसा हो क्यों रहा है?
अब सवाल ये है कि ऐसा हो क्यों रहा है? दरअसल आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल को आराम के लिए छुट्टियां दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल से रिकवर होने के लिए ये फैसला लिया है. बोर्ड का यही फैसला अब टीम के लिए मुसीबत बन गया है. वैसे बड़ी खबर ये भी है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श भी फिट नहीं हुए हैं. आईपीएल के दौरान वो पैरों की मांसपेशियों में चोट खा बैठे थे और तभी से वो अबतक मैदान पर नहीं उतरे हैं. प्रैक्टिस मैचों में मार्श को मौका देकर ऑस्ट्रेलिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क