T20 World Cup 2024: बॉलीवुड से लेकर साउथ ने भी ठोका सलाम, टीम इंडिया की जीत पर… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup 2024: बॉलीवुड से लेकर साउथ ने भी ठोका सलाम, टीम इंडिया की जीत पर… – भारत संपर्क
T20 World Cup 2024: बॉलीवुड से लेकर साउथ ने भी ठोका सलाम, टीम इंडिया की जीत पर सितारों ने दी बधाई

टीम इंडिया की जीत पर सितारों का रिएक्शन (Photo: PTI)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत हासिल की है. 17 साल बाद भारत टी-20 वर्ल्डकप जीतने में कामयाब रहा. बीती रात हर किसी की नजर इस मजेदार मैच पर थी. देश की जनता ने न केवल देर रात तक पूरा मैच देखा, बल्कि देश की अलग-अलग जगह पर जीत का जश्न भी देखने को मिला. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. इस जीत पर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने इंडियन टीम को बधाई दी है.

साउथ के मेगास्टार अल्लू अर्जुन भी खुद को भारत की इस जीत के बाद बधाई देने से नहीं रोक पाए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई. वहीं आयुष्मान खुराना की क्रिकेट के लिए दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. भारत का कोई भी मैच हो, वो बिल्कुल भी मिस नहीं करते हैं. ऐसे में उनका रिएक्शन आना तो लाजमी ही थी. आयुष्मान ने लिखा, बहुत ज्यादा भावुक हो गए. सॉरी मैं आज ट्वीट मैच के शुरू से नहीं कर पाया.. शूट पे था.. पर मैच पूरा देखा है दोस्तो.. दुनिया में और भी ग़म हैं मोहब्बत (क्रिकेट) के सिवा.

ये भी पढ़ें

रितेश देशमुख ने भी ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, सबसे बढ़िया मैच जो मैंने देखा है!!! क्या जीत है!!! टीम इंडिया को बधाई. टी20 विश्व कप विजेता!!!! इसके अलावा साउथ मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक तस्वीर शेयर की और उसपर इमोशनल इमोजी लगाए. हंसल मेहता भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने लिखा, क्या जीत है! मेरे संदेह को ग़लत साबित होने की ख़ुशी है. लेकिन मुझे लगता है कि मेरी संशयवादिता लकी चार्म थी. लव यू टीम इंडिया.

Stars Reaction

अजय देवगन भी इंडिया की जीत पर खुशी से फूले नहीं समाए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, शब्दों में खुशी का इजहार नहीं किया जा सकता! बधाई हो टीम इंडिया, आपने इतिहास रच दिया! यह जीत हमारे दिलों से जुड़ी है. स्वरा भास्कर ने भी इंडिया की जीत पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 2011 विश्व कप के बाद मैंने पहला मैच देखा और भगवान का शुक्र है कि ये यही था! क्या शानदार खेल है! यहां तक ​​कि मेरे जैसा क्रिकेट जाहिल भी रोमांचित, तनावग्रस्त और उत्साहित था! और हमारे खिलाड़ी क्या आर्टिस्ट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| “भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन, अधिग्रहण की…- भारत संपर्क| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क