T20 World Cup 2024: नीदरलैंड्स ने किया जीत से आगाज, ‘सबसे कम स्कोर’ वाले मै… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup 2024: नीदरलैंड्स ने किया जीत से आगाज, ‘सबसे कम स्कोर’ वाले मै… – भारत संपर्क

नीदरलैंड्स ने जीत से खोला खाता (Photo: AFP)
नीदरलैंड्स ने अपनी गेंदबाजी के जोर पर T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जीत के साथ किया है. उसने अपने पहले मैच में नेपाल को 6 विकेट से हराया. नीदरलैंड्स ने ये मुकाबला 8 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया. इस मैच की खास बात ये रही कि ये T20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेला सबसे कम स्कोर वाला मैच रहा. दोनों टीमों ने कुल मिलाकर इस मैच में सिर्फ 215 रन बनाए.
मुकाबले में नेपाल ने पहले बैटिंग की. वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके. नेपाल की पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाए. जवाब में 107 रन के मिले लक्ष्य को नीदरलैंड्स विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. उसने 4 विकेट पर 109 रन बनाए.
नीदरलैंड्स की गेंदबाजी के आगे बिखर गई नेपाल की बल्लेबाजी
नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने जीत की ये पटकथा कैसे लिखी, वो जानने से पहले उनके गेंदबाजों के किए कमाल की बात जरूरी है. क्योंकि, वो अगर नेपाल को 106 रन पर नहीं समेटते तो नीदरलैंड्स के लिए काम इतना आसान भी नहीं होता. नीदलैंड्स ने मैच में 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिन्होंने नेपाल की बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी. नीदरलैंड्स के 5 में से 4 गेंदबाजों ने मिलकर नेपाल के सारे 10 विकेट उड़ा डाले.
ये भी पढ़ें

नीदरलैंड्स के सबसे सफल गेंदबाज लोगान वैन वीक रहे, जिन्होंने 3.2 ओवर में 18 रन देकर 4 विकट लिए. उनके अलावा टिम प्रिंगल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पॉल वैन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो वहीं लीड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. नेपाल का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं दिखा, जो इन गेंदबाजों का अच्छे से सामना कर पाए. कप्तान रोहित पौडेल ही इकलौते ऐसे रहे, जिन्होंने थोड़ा बहुत साहस दिखाया और सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.
नेपाल के टॉप ऑर्डर को उड़ाने वाला खिलाड़ी बना जीत का हीरो
107 रन चेज करने उतरी नीदरलैंड्स के लिए उसके ओपनर मैक्स ओ डाउड ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. वो आखिर तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. नेपाल के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने वाले टिम प्रिंगल को नीदरलैंड्स की जीत का हीरो चुना गया. वो प्लेयर ऑफ द मैच बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BPSC 70th CCE Prelims 2024: नहीं बदली है बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की…| राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 4 दिसंबर को – भारत संपर्क न्यूज़ …| कभी ‘शौकीन’ ‘ शर्माजी नमकीन’ कभी ‘विजय 69’, जब फिल्मी पर्दे पर बूढ़े किरदारों ने… – भारत संपर्क| MP: खेत में छिपकर बैठा था खूंखार जानवर, तभी पहुंचा किसान और कर दी चीर फाड़ – भारत संपर्क| विराट कोहली से दोगुने महंगे घर में रहता है ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, इतना … – भारत संपर्क