T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने 8 से जमाई ठाठ, तोड़ा 32 सालों का ‘चक्रव… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने 8 से जमाई ठाठ, तोड़ा 32 सालों का ‘चक्रव… – भारत संपर्क

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची. (Photo: PTI)

साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 32 साल पुराने इतिहास को बदल दिया है. 1992 से ही सेमीफाइनल में हारती आ रही इस टीम ने अब जाकर इसमें जीत हासिल की है. एडन मार्करम की कप्तानी में टीम ने अफगानिस्तान को रौंदकर पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की है. इसी के साथ उसने 32 साल पुराने सेमीफाइनल के ‘चक्रव्यूह’ को तोड़ दिया है. साउथ अफ्रीका ने 1991 में भारत के खिलाफ अपना पहला व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला था. इसके बाद से टीम 7 बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन एक बार भी इस नॉकआउट के ‘चक्रव्यूह’ को पार नहीं सकी थी.
1992 में विवाद से शुरू हुआ था सिलसिला
साउथ अफ्रीका की टीम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने के एक साल के बाद यानी 1992 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड खेला. इस टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. हालांकि, सेमीफाइनल में उसे इंग्लैंड के सामने 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच काफी विवादित रहा था. 45 ओवर में 253 रन चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के कारण खेल रुका और लक्ष्य को 1 गेंद में 22 कर दिया गया और साउथ अफ्रीका हार गई. 1999 में एक बार फिर साउथ अफ्रीका अनलकी रही और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 214 के लक्ष्य को पार नहीं कर सकी. अंतिम ओवर में 9 में से 8 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया.
2007 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने पहले दस ओवरों में ही 27 रन पर ही 5 विकेट गिरा दिए. दक्षिण अफ्रीका केवल 149 पर ऑल आउट हो गई और उसका सपना फिर से टूट गया. वहीं टीम को 2009 और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत से शिकस्त मिली. इसके बाद 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मुकाबला खेला था, लेकिन मजबूत स्थिति में होने के बावजूद टीम फिर से चोक कर गई. खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों के कई कैच छोड़े, जो हार की वजह बना. आखिरी ओवर में डेल स्टेन 11 रन नहीं बचा सके थे. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 3 विकेट से हरा दिया.
ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने दिखाया आठ का ठाठ
साउथ अफ्रीका ने 7 सेमीफाइनल हारने के बाद आठवीं बार में अपनी ठाठ दिखा दी है. उसने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका ने आठवें सेमीफाइनल में एक और रिकॉर्ड बनाया. इस टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका लगातार 8 मुकाबले जीत चुकी है. इसके साथ ही उसने टी20 लगातार मैच जीतने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: जेसीआई द्वारा किया गया सीए एवं डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन- भारत संपर्क| Raigarh News: इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा डॉक्टर डे…- भारत संपर्क| पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट…| जिसने रजनीकांत को भारत के घर घर में पहुंचाया, अब शाहरुख को पैन इंडिया स्टार… – भारत संपर्क| शादी के बाद पति नहीं, ससुर ने मनाई सुहागरात… रोती बिलखती दुल्हन ने पुलिस … – भारत संपर्क