बांग्लादेश से छिनेगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन! देश के बिगड़े हालात के बा… – भारत संपर्क

0
बांग्लादेश से छिनेगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन! देश के बिगड़े हालात के बा… – भारत संपर्क

बांग्लादेश में इस साल महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.Image Credit source: Scott Barbour/Getty Images
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए राजनीतिक उथल-पुथल ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. पिछले कई हफ्तों से आरक्षण को लेकर देश में, खास तौर पर राजधानी ढाका में हिंसक आंदोलन हो रहा है, जिसमें सुरक्षा बलों से टकराव में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस आंदोलन ने पहले ही स्थिति को नाजुक बनाया हुआ था और अब अचानक देश तख्ता पलट जैसी स्थिति बन गई है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही देश भी छोड़ दिया है. सरकार गिरने के बाद जहां राजनीतिक और कूटनीतिक अस्थिरता टेंशन बनी हुई है, वहीं इसने बांग्लादेश में क्रिकेट मैचों के आयोजन को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. खास तौर पर महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सवा उठने लगे हैं, जो अक्टूबर में बांग्लादेश में ही होना है.
बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से सरकारी नौकरियों में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है, जिसके विरोध में देश भर के कॉलेज छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया था. ये आंदोलन धीरे-धीरे हिंसक होता गया, जिसमें राजधानी ढाका में खास तौर पर कई जगह तोड़-फोड़ और आगजनी की गई. इसके बाद वहां पुलिस से टकराव हुए थे और गोलीबारी में कई प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी. फिर हालात को काबू करने के लिए सेना को उतारा गया था लेकिन तब भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. ऐसे में सोमवार 5 अगस्त को सेना ने अचानक प्रधानमंत्री शेख हसीना को तुरंत इस्तीफा देने की चेतावनी दी. हसीना ने भी बिना देर किए न सिर्फ इस्तीफा दिया, बल्कि तुरंत ही देश भी छोड़ दिया.
बांग्लादेश से छिनेगा टी20 वर्ल्ड कप ?
अब बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता हो गई है और फिलहाल वहां कोई सरकार नहीं है. वहां की सेना ने ही इस वक्त देश के प्रशासन को अपने हाथों में ले लिया है. राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शनकारियों के घुसने और लूट-पाट की तस्वीरें आ रही हैं. इससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या बांग्लादेश दो महीने बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर पाएगा? वर्ल्ड कप के मैच राजधानी ढाका और सिलहट में खेले जाने हैं. टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश समेत 10 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 23 मैच खेले जाने हैं.
ICC पर सबकी नजरें
कुछ ही दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि आईसीसी की नजरें हालात पर बनी हुई हैं और टूर्नामेंट में वक्त को देखते हुए वो उस वक्त ज्यादा चिंतित नहीं थी लेकिन अब हालात बदल गए हैं और देश की प्रधानमंत्री ही छोड़कर चली गई हैं, जबकि बांग्लादेशी आर्मी ने देश पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में बदली हुई परिस्थितियों में क्या आईसीसी का रुख भी बदलेगा, क्या बांग्लादेश से टूर्नामेंट वापस लेकर किसी दूसरे देश में आयोजित किया जाएगा? अगले कुछ दिन इस टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद अहम होने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 गांव-24 वार्ड डूबे, 80 नावें सड़कों पर चल रहीं, 12000 लोग बेघर… वाराणस… – भारत संपर्क| 45000 क्षमता, VIP गैलरी, फिटनेस सेंटर… बिहार के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट…| जनऔषधियों की कीमतों में कटौती पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को पहले की ही तरह…- भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी…- भारत संपर्क