T20 World Cup: अफगानिस्तानी टीम में भरे IPL स्टार्स, दिग्गज कप्तान बाहर, 19… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup: अफगानिस्तानी टीम में भरे IPL स्टार्स, दिग्गज कप्तान बाहर, 19… – भारत संपर्क

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान अपना दावा पेश करेगी.Image Credit source: AFP
ऐसा कम ही होता है जब आईपीएल का कोई सीजन चल रहा हो और चर्चा इंटरनेशनल क्रिकेट की ज्यादा हो. आईपीएल 2024 की स्थिति कुछ ऐसी ही है. इसकी वजह भी है- आईपीएल खत्म होने के ठीक एक हफ्ते बाद शुरू हो जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024, जिसके लिए टीमों का ऐलान होने लगा है और ज्यादातर बड़ी टीमों में आईपीएल खेल रहे सितारों को जगह मिली है. अलग-अलग टीमों में जमे ऐसे ही कई खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली है, जिसका ऐलान हो चुका है. बड़ी बात ये है कि वनडे वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान रहे दिग्गज को टीम में जगह तक नहीं मिली है.
2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू हो रहे आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमों को आईसीसी के पास अपने स्क्वॉड भेजने की डेडलाइन आ चुकी है. बुधवार 1 मई तक हर टीम को अपने स्क्वाड बताने होंगे और ऐसे में टीमों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो चुका है. टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद अफगानिस्तान ने भी अपने 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया.
राशिद कप्तान, शाहिदी टीम से बाहर
पिछले कुछ वक्त से इस फॉर्मेट में अफगान टीम की कमान संभाल रहे दिग्गज लेग स्पिन-ऑलराउंडर राशिद खान ही इस वर्ल्ड कप में भी टीम के कप्तान होंगे. राशिद पहली बार किसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को लीड करने जा रहे हैं. जहां एक तरफ भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप के अपने कप्तानों को ही यहां भी बरकरार रखा है, वहीं अफगानिस्तान ने ऐसा नहीं किया है. पिछले साल भारत में हुए टूर्नामेंट में टीम को सेमीफाइनल के करीब पहुंचाने वाले हश्मतुल्लाह शाहिदी को कप्तानी तो दूर, टीम में भी जगह नहीं मिली है.
IPL में खेल रहे 8 सितारे
खास बात ये है कि इस टीम में वो अकेले ऑलराउंडर नहीं हैं, बल्कि कई स्पिन और पेस ऑलराउंडर अफगान टीम में भरे हुए हैं, जिसमें अनुभवी दिग्गज मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब से लेकर युवा ऑलराउंडर अज्मतुल्लाह ओमरजई तक शामिल हैं. इस टीम में 8 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो इस वक्त आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे हैं या किसी न किसी टीम से जुड़े हैं. राशिद और नबी के अलावा ओमरजई, नूर अहमद, गुलबदीन नईब, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक और फजलहक फारुकी आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें सिर्फ नईब, गुरबाज और फारुकी को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
2 नए खिलाड़ियों को भी मौका
अफगान टीम ने 2 नए खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है. इसमें 19 साल के मोहम्मद इशाक हैं, जो विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम के साथ रहेंगे. इशाक ने 4 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 141 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं. वहीं स्पिन अटैक को और ताकत देने के लिए 20 साल के बाएं हाथ के स्पिनर नांग्याल खरोटे भी हैं, जो 3 टी20 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. टीम के पास पहले ही राशिद, नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे स्पिनर्स हैं.
अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मोहम्मद इशाक, अज्मतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नईब, करीम जनात, नांग्याल खरोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजल हक फारुकी, फरीद अहमद मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क