T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर-स्मृति मंधाना का गरजा बल्ला, टीम इंडिया ने श्र… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर-स्मृति मंधाना का गरजा बल्ला, टीम इंडिया ने श्र… – भारत संपर्क

भारत ने वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.Image Credit source: Francois Nel/Getty Images
न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार और पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल से मिली जीत के बाद आखिरकार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया रंग में आ ही गई. एशियन चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 82 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के बेहतरीन अर्धशतकों के बाद अरुणधति रेड्डी और रेणुका सिंह समेत गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है. अपने आखिरी ग्रुप मैच में अब टीम इंडिया का सामना डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.
दुबई में बुधवार 9 अक्टूबर को खेले गए ग्रुप ए के इस मुकाबले में टीम इंडिया हर मोर्चे पर अव्वल साबित हुई, जिसमें सबसे अहम थी फील्डिंग. पिछले 2 मैच में भारत को फील्डिंग में निराशा का सामना करना पड़ा था और कुछ बेहद आसान कैच छूटे थे लेकिन इस बार भारतीय फील्डर बदले हुए तेवर के साथ गेंद पर लपक रहे थे. इसका नतीजा राधा यादव, रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष के बेहतरीन कैच के रुप में मिला. टीम इंडिया को इस मैच में कैच के जितने मौके मिले, किसी को भी नहीं गंवाया. इसके दम पर टीम इंडिया ने कुछ ही महीने पहले श्रीलंका से एशिया कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी लिया.
स्मृति-हरमन का बल्ला गरजा
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी चुनी और आखिरकार उसकी ओपनिंग जोड़ी ने वो काम किया, जिसकी जरूरत थी. हालांकि शुरू में एक बार फिर स्मृति मंधाना को संघर्ष करना पड़ा लेकिन एक बार उनकी निगाहें जम गईं तो उन्होंने बाउंड्री की बारिश कर दी. वहीं शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत की लेकिन फिर उनका बल्ला थोड़ा थम गया. फिर भी दोनों ने मिलकर सिर्फ 12.4 ओवर में 98 रन की बेहतरीन साझेदारी की. स्मृति 50 रन बनाकर आउट हुईं और इसके बाद आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने पिछले मैच की लय को बरकरार रखा लेकिन इस बार ज्यादा विस्फोटक नजर आईं. हरमनप्रीत ने सिर्फ 27 गेंदों में 52 रन बनाए जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है. वहीं शेफाली ने 43 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 172 रन बनाए.
अरुणधति-आशा ने गेंदबाजी से दिया झटका
भारत का पहला लक्ष्य तो जीत दर्ज करना था और बड़े अंतर से जीत मिलना उसके लिए बेहद जरूरी था. टीम इंडिया ने दोनों ही मोर्चों पर सफलता हासिल की. शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर हावी रहे. पहले ओवर में ही रेणुका सिंह ने ओपनर विश्मी गुणारत्ने को आउट कर दिया, जबकि दूसरे ओवर में श्रेयांका पाटिल ने सबसे बड़ा झटका दिया. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंका की दिग्गज कप्तान चामरी अटापट्टू का विकेट हासिल कर लिया. इसके बाद तो बस एक-एक कर विकेट गिरते रहे. पेसर अरुणधति रेड्डी और लेग स्पिनर आशा शोभना ने मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. श्रीलंकाई टीम पारी को आखिरी ओवर तक खींचने में तो कामयाब रही लेकिन पूरी टीम सिर्फ 90 रन पर ढेर हो गई. अरुणधति और आशा ने 3-3 विकेट हासिल किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के कई पूजा पंडालों में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, मां दुर्गा की पूजा की| प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर कार्रवाई, नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| करवा चौथ पर तैयार होने में ज्यादातर महिलाएं करती हैं ये गलतियां| रायगढ़ पुलिस ने प्लांट कर्मियों और आम नागरिकों को किया साइबर अपराधों से सतर्क – भारत संपर्क न्यूज़ …| साहब सुरक्षा दे दो… जब ASP के सामने दंडवत हो गए BJP विधायक प्रदीप पटेल- V… – भारत संपर्क