T20 World Cup: रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को देते रहे ज्ञान? टीम इंडिया के प्र… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup: रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को देते रहे ज्ञान? टीम इंडिया के प्र… – भारत संपर्क

प्रैक्टिस में रोहित शर्मा ने शिवम दुबे को खास चीज के बारे में समझाया.Image Credit source: PTI
न्यूयॉर्क में टीम इंडिया की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. 5 जून को ग्रुप स्टेज में अपने अभियान की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को नैसो काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में एक वॉर्म-अप मैच खेलना है और इसके लिए टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन में पूरा दम लगा रही है. पहले दिन की हल्की ट्रेनिंग और दूसरे दिन के प्रैक्टिस सेशन के बाद तीसरे दिन सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी पूरी लय और इंटेन्सिटी के साथ प्रैक्टिस करते दिखे. इस बार भी प्रैक्टिस सेशन में कुछ खास बातें निकल कर आईं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और एक खिलाड़ी के बीच बातचीत खास रही.
सभी खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस
नैसो क्रिकेट स्टेडियम से करीब 6-7 किलोमीटर दूर बने प्रैक्टिस सेंटर में ही टीम इंडिया समेत बाकी कुछ और टीमें भी प्रैक्टिस करेंगी. टीम इंडिया ने तो एक दिन पहले ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया था. हालांकि पहले दिन 4-5 खिलाड़ियों को छोड़कर लगभग सभी ने बैटिंग या बॉलिंग की प्रैक्टिस किया था लेकिन दूसरे दिन के सेशन में विराट कोहली को छोड़कर सभी खिलाड़ी नेट्स में उतरे, जिसमें रिंकू सिंह, शुभमन गिल समेत रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार के इस प्रैक्टिस सेशन में टीम कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने बैटिंग में लंबा वक्त बिताया. यशस्वी ने खास तौर पर 2 अलग-अलग सेशन में लंबी बैटिंग की और अपने पुल शॉट्स पर काम किया. कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल से लेकर शिवम दुबे तक का सामना किया और यहीं पर एक खास नजारा दिखा.
शिवम दुबे को समझाते रहे रोहित शर्मा
रोहित जब नेट्स में बैटिंग कर रहे थे तो वो अचानक बीच में रुके और कुछ देर तक शिवम दुबे को समझाते दिखे. ये बात शिवम की गेंदबाजी को लेकर हो रही थी. रोहित उन्हें इशारों से बता रहे थे कि किस लाइन और खास तौर पर इन पिचों में किस लेंग्थ पर उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए, जो असर डाल सके. शिवम दुबे ने आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच में बॉलिंग की थी और वर्ल्ड कप में उन्हें अपनी विस्फोटक बैटिंग के अलावा ऑलराउंडर के रोल के लिए भी चुना गया है. ऐसे में टीम इंडिया उन्हें टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी में उतारती दिखेगी और इसलिए कप्तान रोहित चाहते हैं कि किसी तरह की कोई कमी न रहे.

हार्दिक ने बैटिंग में लगाई पूरी जान
वहीं आईपीएल के दौरान खराब फॉर्म से गुजरने वाले उप-कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी बैटिंग में काफी वक्त बिताया. स्टार ऑलराउंडर के बल्ले से आईपीएल के दौरान बमुश्किल ही रन निकले और ऐसे में फिनिशर की उनकी भूमिका में तेजी से रन बनाना टीम के लिए बहुत अहम होगा. इसलिए हार्दिक ने अपनी बैटिंग को काफी वक्त दिया. इस दौरान वो बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ से भी काफी बात करते दिखे. अब शुक्रवार को भी टीम इंडिया का आखिरी नेट्स सेशन होगा, जिसके बाद शनिवार को वो मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क