Taiwan earthquake updates earth trembled tsunami alert in japan and philippines… – भारत संपर्क

Taiwan Earthquake Updates: ताइवान की राजधानी ताइपे में तड़के सुबह तेज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. करीब 7.4 की तीव्रता वाले इस भूकंप से यहां भारी तबाही मची है. इस भूकंप से कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ है, और लोग डर के मारे सड़क और पार्क में है. बताया जा रहा है ताइवान में बीते 25 साल में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है. वहीं, इस भूकंप को लेकर ताइवान के नजदीकी देशों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. दक्षिणी जापान और फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान ने कई क्षेत्रों में एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं. देखें वीडियो…