‘होली में 2 घंटे का ब्रेक ले लें, जुमा का टाइम नहीं बदलेगा’, बोलीं दरभंगा…

0
‘होली में 2 घंटे का ब्रेक ले लें, जुमा का टाइम नहीं बदलेगा’, बोलीं दरभंगा…
'होली में 2 घंटे का ब्रेक ले लें, जुमा का टाइम नहीं बदलेगा', बोलीं दरभंगा की मेयर अंजुम आरा

दरभंगा मेयर अंजुम आरा

बिहार के दरभंगा से भी जुमे की नमाज और होली मामले में नया बयान सामने आया है. ये बयान होली और जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक में दिया गया. शांति समिति की बैठक में शहर वासियों से अपील की गई है कि साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली को रोक दिया जाए. ये भी कहा गया है कि जुमा के टाइम में बदलवा नहीं किया जा सकता है इसलिए होली को रोका जाए.

दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने होली और जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने जो बयान दिया वो चर्चा में हैं. शांति समिति की बैठक में नगर निगम की मेयर ने शहर वासियों से अपील की है कि नमाज के दौरान होली को रोका जाए. उन्होंने कहा कि साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली को रोका जाए.

मेयर की लोगों से अपील

मेयर ने लोगों से अपील की है कि दो घंटा मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखे. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में सुझाव भी दिया हैं. होली और रमजान कई बार पहले भी एक साथ हो चुके हैं. दरभंगा जिला में दोनों त्योहार शांति से सम्पन्न हो कराए गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक के बाद बयान दिया गया है.

‘होली और नमाज दोनों शांति पूर्वक हों’

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने लोगों से अपील की है कि पहले भी दोनों त्योहार एक साथ हुई हैं. दरभंगा के लोगों ने इन्हें शांति पूर्वक मनाया है. हमने लोगों से अपील की है कि नमाज का टाइम आगे नहीं जा सकता है कि इसलिए होली में दो घंटे का ब्रेक हो. हमें उम्मीद है लोग हमारी अपील को मानेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि शांति समिति की बैठक में भी ये सुझाव दिया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम…- भारत संपर्क| IPL 2025: छक्के पर छक्का… आते ही कर दी धुलाई शुरू, कोई गेल कहता है, कोई प… – भारत संपर्क| *big breaking:– सालिक साय बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष ,शौर्य प्रताप…- भारत संपर्क| जनजातीय समाज के विकास को नई दिशा – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की पहली… – भारत संपर्क न्यूज़ …| AC Gas Leak: आज ही बंद कर दें ये गलतियां, वरना एसी की गैस हो जाएगी लीक! – भारत संपर्क