‘होली में 2 घंटे का ब्रेक ले लें, जुमा का टाइम नहीं बदलेगा’, बोलीं दरभंगा…

0
‘होली में 2 घंटे का ब्रेक ले लें, जुमा का टाइम नहीं बदलेगा’, बोलीं दरभंगा…
'होली में 2 घंटे का ब्रेक ले लें, जुमा का टाइम नहीं बदलेगा', बोलीं दरभंगा की मेयर अंजुम आरा

दरभंगा मेयर अंजुम आरा

बिहार के दरभंगा से भी जुमे की नमाज और होली मामले में नया बयान सामने आया है. ये बयान होली और जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक में दिया गया. शांति समिति की बैठक में शहर वासियों से अपील की गई है कि साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली को रोक दिया जाए. ये भी कहा गया है कि जुमा के टाइम में बदलवा नहीं किया जा सकता है इसलिए होली को रोका जाए.

दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने होली और जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने जो बयान दिया वो चर्चा में हैं. शांति समिति की बैठक में नगर निगम की मेयर ने शहर वासियों से अपील की है कि नमाज के दौरान होली को रोका जाए. उन्होंने कहा कि साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली को रोका जाए.

मेयर की लोगों से अपील

मेयर ने लोगों से अपील की है कि दो घंटा मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखे. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में सुझाव भी दिया हैं. होली और रमजान कई बार पहले भी एक साथ हो चुके हैं. दरभंगा जिला में दोनों त्योहार शांति से सम्पन्न हो कराए गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक के बाद बयान दिया गया है.

‘होली और नमाज दोनों शांति पूर्वक हों’

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने लोगों से अपील की है कि पहले भी दोनों त्योहार एक साथ हुई हैं. दरभंगा के लोगों ने इन्हें शांति पूर्वक मनाया है. हमने लोगों से अपील की है कि नमाज का टाइम आगे नहीं जा सकता है कि इसलिए होली में दो घंटे का ब्रेक हो. हमें उम्मीद है लोग हमारी अपील को मानेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि शांति समिति की बैठक में भी ये सुझाव दिया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अंडे से दूध तक, घर में यूज होने वाली 10 चीजों में ऐसे पता करें मिलावट| वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन बिलासपुर की पहली बैठक आयोजित, आगामी…- भारत संपर्क| दिलीप कुमार की एक ‘न’ से चमक उठी थी मिस्र के एक्टर की किस्मत, TV9 के मंच पर… – भारत संपर्क| *25 साल की युवती, शादी का झांसा दे, भगा ले गई थी नाबालिक लड़के को तेलंगाना,…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क