लपक लो मौका! Flipkart Freedom Sale 2025 में ये 7 स्मार्टफोन्स हुए सबसे सस्ते – भारत संपर्क

0
लपक लो मौका! Flipkart Freedom Sale 2025 में ये 7 स्मार्टफोन्स हुए सबसे सस्ते – भारत संपर्क
लपक लो मौका! Flipkart Freedom Sale 2025 में ये 7 स्मार्टफोन्स हुए सबसे सस्ते

Flipkart Sale OffersImage Credit source: फ्लिपकार्ट

नया स्मार्टफोन खरीदने का सही समय आ गया है, Flipkart Freedom Sale 2025 में iPhone, Samsung, Nothing, Vivo और Motorola जैसे बड़े ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स को छप्परफाड़ डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. 8 दिनों तक चलने वाली फ्लिपकार्ट सेल 8 अगस्त तक लाइव रहेगी. सेल के लिए आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हाथ मिलाया गया है.

इसका मतलब ये है कि अगर आप फोन खरीदते वक्त इनमें से किसी भी बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. बैंक कार्ड डिस्काउंट के अलावा आपको पुराना फोन एक्सचेंज करने पर एडिशनल डिस्काउंट और बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी.

Flipkart Sale Offers

  • iPhone 16 Price: फ्लिपकार्ट सेल में इस आईफोन मॉडल को डिस्काउंट के बाद 69999 रुपए में बेचा जा रहा है, लॉन्च प्राइस से ये फोन 9901 रुपए सस्ता मिल रहा है.
  • Samsung Galaxy S24 FE: सेल के दौरान इस फोन को डिस्काउंट के बाद 35 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है, याद दिला दें कि इस फोन को 59 हजार 999 रुपए में लॉन्च किया गया था.
  • Samsung Galaxy S24: इस फोन को 74999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी सेल के दौरान ये फोन लॉन्च प्राइस से 28 हजार रुपए में मिल रहा है. 28 हजार रुपए की भारी छूट के बाद अभी ये फोन 46 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है.
  • iPhone 16e: इस आईफोन मॉडल को 59 हजार 900 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी सेल के दौरान ये फोन 54 हजार 900 रुपए में बेचा जा रहा है.
  • Nothing Phone 3a: इस नथिंग स्मार्टफोन को 27999 रुपए में उतारा गया है लेकिन अभी सेल में ये फोन 21999 रुपए में आपको मिल जाएगा.
  • Vivo T4 5G: वीवो कंपनी का ये मिड रेंज फोन 21 हजार 999 रुपए में लॉन्च हुआ था लेकिन अभी फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में ये फोन डिस्काउंट के बाद 20 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क| मरे हुए सूअर सुलझा रहे हत्या की गुत्थी, कहां और कैसे किया जा रहा है ये? – भारत संपर्क| मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामन… – भारत संपर्क| बिहार SIR: जिन 10 सीटों पर कटे सबसे ज्यादा नाम, वहां 2020 के चुनाव में…