‘गदर’ की सिमरत कौर के विंटर लुक्स से लें आइडिया, सर्दी में मिलेगा स्टाइल
सर्दियों में अपनी वार्डरोब में सिमरत कौर की तरह राउंड नेक वाला एक शाइन वुलेन का प्लेन स्वेटर भी एड करें. इस तरह के स्वेटर्स को जैकेट्स, लॉन्ग कोट, और ब्लेजर के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है और कंट्रास्ट क्रिएट करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.