तखतपुर पुलिस ने पाकिटमारी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, 18…- भारत संपर्क

0
तखतपुर पुलिस ने पाकिटमारी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, 18…- भारत संपर्क






बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने पाकिटमारी की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, वहीं प्रकरण का एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।

मामला 13 सितंबर 2025 का है। ग्राम बराही निवासी प्रार्थी राजेन्द्र मेरसा ने थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान मण्डी चौक, तखतपुर में भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पाकिट से 2,000 रुपये और अन्य कार्यकर्ताओं के पाकिट से कुल 40,000 रुपये उड़ा लिए।

शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने तत्काल विवेचना शुरू की और मौके पर संदेही प्रकाश संवरा (पिता मंगल संवरा, उम्र 23 वर्ष) निवासी पण्डरिया, जिला कबीरधाम को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में उसके साथी का नाम हीरू संवरा (पिता भूरवा संवरा, उम्र 22 वर्ष) सामने आया। पुलिस टीम को पण्डरिया भेजकर हीरू संवरा को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 18,000 रुपये बरामद किए गए।

दोनों को गिरफ्तार कर 14 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*घायल चीतल ग्रामीण के घर में घुसा, वन विभाग ने बिना इलाज के जंगल में छोड़…- भारत संपर्क| MPPSC Result 2024 Success Story: पहले जेल प्रहरी, फिर कांस्टेबल और ADE, 9 साल की…| Viral Video: चलती बस में कंडक्टर ने गजब तरीके से फ्लैक्स किए पैसे, स्वैग में लोगों को…| 64 साल पहले आई वो फिल्म जिसका टाइटल था Mr India, अनिल कपूर नहीं, Karan Johar का… – भारत संपर्क| तखतपुर पुलिस ने पाकिटमारी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, 18…- भारत संपर्क