तखतपुर पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में महुआ शराब — भारत संपर्क

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर महुआ शराब की खरीद बिक्री की जा रही है। इस कारोबार में जुटे लोग बड़ी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण और भंडारण कर रहे हैं, लेकिन लगातार पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। इसी क्रम में तखतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 47 लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ा है, जिसकी कीमत 4700 रु है। इस मामले में पुलिस ने बीजा निवासी योगेश उर्फ लालू अनुरागी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम बीजा जोगी सागर तालाब के पास से अवैध शराब बरामद किया। आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Post Views: 2