अवैध शराब बिक्री पर तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपी…- भारत संपर्क



बिलासपुर, तखतपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “प्रहार अभियान” के तहत तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 15 मई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोढे-छिरहापारा रोड पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी तखतपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान दीपक कुमार बंजारे पिता रूपदास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम छिरहापारा, थाना तखतपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 15 लीटर क्षमता की प्लास्टिक जरीकेन में भरी 14.5 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 2,900 रुपए है, बरामद की। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, उप निरीक्षक दिला राम मनहर, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, राजकुमार श्याम, सुनील सूर्यवंशी एवं रवि श्रीवास की अहम भूमिका रही।
Post Views: 7
