तालिबान युवाओं को दे रहा नई क्लास, प्रतिबंधों के बाद भी नहीं मानी हार | taliban are… – भारत संपर्क

0
तालिबान युवाओं को दे रहा नई क्लास, प्रतिबंधों के बाद भी नहीं मानी हार | taliban are… – भारत संपर्क
तालिबान युवाओं को दे रहा नई क्लास, प्रतिबंधों के बाद भी नहीं मानी हार

तालीबान फ्लेग

अफगानिस्तान 20 साल के जंग का दौर देखने के बाद अब दुनिया को अपना खूबसूरत चेहरा दिखाने की तैयारी कर रहा है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक क्लास में करीब 30 छात्रों को टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी की ट्रेनिंग दी जा रही है. महिला अधिकारों को लेकर अफगानिस्तान पूरी दुनिया में अछूता सा बन गया है. जंग से उभरने के बाद देश, आर्थिक संकट, गरीब, और मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. इसके बाद भी टूरिज्म को देश में बढ़ावा देने की एक सकारात्मक कोशिश देश में हो रही है.

हालांकि, तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान में विदेशी पर्याटकों के आने में भारी कमी आई थी. लेकिन साल दर साल इनमें इजाफा हो रहा है. हिंसा में कमी, दुबई जैसे देशों से सीधी फ्लाइट ने उन घूमने वालों के लिए अफगानिस्तान के दरवाजे खोले हैं जो किसी मशहूर जगह की बजाए अलग जगहों पर जाना पसंद करते हैं.

बढ़ रही पर्याटकों की संख्या

हालांकि इतिहास में अफगानिस्तान कभी टूरिस्ट्स की पसंद नहीं रहा है. तालिबान के शासन में आने के बाद ये संख्या और घट गई थी, एक डेटा के मुताबिक 2021 में देश में 691 विदेशी पर्याटक आए थे. लेकिन 2022 में ये संख्या बढ़कर 2300 और 2023 में 7 हजार हो गई है.

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान के पर्यटक विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद सईद ने मीडिया को बताया कि चीन अपनी आबादी के कारण सबसे बड़ी टूरिस्ट मार्केट है और इसका फायदा हमें भी मिल जाता है. उन्होंने आगे कहा कि एक जापानी नागरिक ने उन्हें बताया कि वह पड़ोसी पाकिस्तान में नहीं जाना चाहते क्योंकि वहां उनपर हमला हो सकता है, तो वे हमारे यहां आना चुन रहे हैं.

विदेशी प्रतिबंधों की वजह से आ रही परेशानी

पर्यटक विभाग ने ये भी बताया कि कई देशों ने हमारे ऊपर प्रतिबंध लगा रखे हैं. जिनकी वजह से हमारा वीजा मिलना बहुत मुश्किल और महंगा है. पश्चिमी देश और उनके मित्र तालिबान सरकार को मान्यता ही नहीं देते हैं, इन सब का असर हमारे टूरिज्म सेक्टर के साथ साथ अर्थव्यवस्था पर भी हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल| सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क| सिन्दूर यात्रा के तहत भाजपा महिलामोर्चा की मशाल रैली कल — भारत संपर्क