उज्जैन में चोरी के शक में युवक को तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर बेरहमी से पी… – भारत संपर्क

0
उज्जैन में चोरी के शक में युवक को तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर बेरहमी से पी… – भारत संपर्क

चोरी के शक में युवक की खंभे से बांधकर पिटाई.
उज्जैन के माधव नगर थाना पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि मक्सी रोड स्थित लक्ष्मी नगर चौराहे पर एक युवक को खंभे से बांधकर कुछ लोग लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत लक्ष्मी नगर पहुंची. पुलिस ने देखा कि यहां दो लोगों ने युवक को एक खंभे से रस्सी से बांध रखा था. वहीं एक युवक बिना रुके लगातार रस्सी से बंधे युवक को लात-घूंसों से पीट रहा था. पुलिस ने तुरंत रस्सी से बंधे युवक को छुड़वाया और उसे लेकर थाने आ गई.
दरअसल, लक्ष्मी नगर चौराहे पर कुछ युवक एक युवक को तालिबानी सजा दे रहे थे. इन लोगों को शक था कि यह युवक क्षेत्र में घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है और नशे का भी आदि है, जिस कारण उन्होंने इसे खंभे से बांधकर जमकर पीटा. युवक के साथ की गई मारपीट के बाद पुलिस इस मामले को शांत कराने पहुंची. पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई, लेकिन अभी किसी के खिलाफ भी कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
बताया जाता है कि युवक के साथ मारपीट की जानकारी माधवनगर थाने को दी गई थी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. सोशल माीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को खंभे से बांधकर कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं, जबकि एक अन्य युवक उसके मुंह पर मुक्के से प्रहार कर रहा है.
ये भी पढ़ें

वीडियो में देखा जा सकता है कि मार खा रहा युवक अपने आपको छोड़ने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. साथ ही अपना मोबाइल भी मांग रहा है. बताया जा रहा है कि चोरी की आशंका पर युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. पूरी घटना में विशेष बात यह रही कि मारपीट के दौरान सैकड़ों लोग वहां उपस्थित थे, लेकिन किसी ने भी इन लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की और सभी तमाशबीन बने रहे.

SP ने दी घटना की जानकारी
पूरे मामले को लेकर जब SP प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि घटना के समय युवक शराब के नशे में था. लोगों का कहना है कि उसने दुकान के गल्ले में हाथ डालकर रुपए निकालने का प्रयास किया था, जिस पर लोगों ने उसे पकड़कर मारपीट की. SP प्रदीप शर्मा ने कहा कि युवक अभी शराब के नशे में बुरी तरह धुत है. इसीलिए उसकी मां को बुलाया गया है. साथ ही वायरल वीडियो की भी जांच-पड़ताल की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क