Taliban rulers of afghanistan imposed ban on taking photographs | तालिबान के… – भारत संपर्क

0
Taliban rulers of afghanistan imposed ban on taking photographs | तालिबान के… – भारत संपर्क
तालिबान के हुक्मरानों ने जारी किया नया फरमान, तस्वीर और वीडियो पर लगाया प्रतिबंध

Whatsapp Image 2024 02 23 At 19.20.53

अफगानिस्तान में पिछले तीन सालों से तालिबान अपनी हुकूमत चला रहा है. सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान अफगानिस्तान की जनता पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुका है. तालिबान अपनी खौफनाक सजाओं के कारण हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है. तालिबान की खौफनाक सजाओं और रोज-रोज नए फरमानों के कारण वहां की जनता खुद को डरा हुआ महसूस करती है. किसी को पता नहीं, कब कौन सा नया फरमान आ जाए, कब किस चीज पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.

हाल ही में तालिबान हुकूमत ने नया फरमान जारी किया है. इस फरमान के अनुसार तालिबान ने फोटो या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसका मतलब साफ है कि अब अफगानिस्तान के लोग किसी की भी फोटो या वीडियो नहीं ले पाएंगे. यदि वहां के लोग इन नियमों का उल्लंघन करेंगे तो शरीयत के कानून के तहत उन्हें सजा दी जाएगी और तालिबान के हुक्मरानों के द्वारा जेल भेज दिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर

तालिबान के हुक्मरान सोशल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर जमाए रखेंगे. यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसे दंडित किया जाएगा. तालिबान नें अपने फरमान में साफ लिखा है कि तालिबानी अधिकारी सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे. यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी तस्वीर अपलोड करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे तालिबान के अधिकारियों द्वारा जेल भेज दिया जाएगा और शरीयत के कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

दो दिन पहले ही दो लोगों को सरेआम मारी थी गोली

अपनी सजाओं को लेकर कुख्यात तालिबान ने दो दिन पहले स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से दो लोगों की मौत की सजा दी थी. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के एक संवाददाता समेत हजारों लोगों की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से दो लोगों को गोली मार कर सजा-ए-मौत दे दी थी. स्टेडियम में एक व्यक्ति को आठ और दूसरे को सात गोलियां मारी गईं थी. जिसके बाद एम्बुलेंस से दोनों शवों को भेज दिया गया था. तालिबान के पिछले शासन में भी कई लोगों को सार्वजनिक रूप से कोड़े-पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IIT Kanpur Research For Ganga: आईआईटी कानपुर का कमाल, जासूसी सैटेलाइट फोटो की…| श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क