इंदौर में लीक हुआ लिक्विड अमोनिया से भरा टैंकर, पुलिस ने जाम किया रोड – भारत संपर्क

0
इंदौर में लीक हुआ लिक्विड अमोनिया से भरा टैंकर, पुलिस ने जाम किया रोड – भारत संपर्क

इंदौर में लिक्विड अमोनिया से भरा टैंकर हुआ लीक
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रविवार शाम को एक घातक कैमिकल ले जा रहे टैंकर में अचानक रिसाव हो गया. टैंकर में टॉक्सिक कैमिकल होने की वजह लोगों के आंखों में जलन की शिकायत हुई. वाहन चलाने वाले लोगों को भी जब समस्या होने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने टैंकर के रिसाव को बढ़ाया और कैमिकल को नष्ट करने की कवायद शुरू की है. साथ ही सड़क पर डायवर्शन भी लगाया है ताकि लोगों को समस्या न हो.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला आगरा-बॉम्बे हाईवे का है जहां पर राऊ, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र बाइपास रोड पर एक लिक्विड अमोनिया ले जा रहे टैंकर में अचानक रिसाव शुरू हो गया. रिसाव के बाद चालकों को आंखों में जलन की शिकायत होने लगी जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया. वहीं मौके पर एंबुलेंस भी तैनात की गई.
पुलिस ने फिलहाल दोनों तरफ से डायवर्शन लगाया हुआ है ताकि लिक्विड अमोनिया की वजह से किसी को कोई परेशानी नहीं हो. पुलिस ने बताया कि लिक्विड अमोनिया से लोगों को इरिटेशन होती है और लोगों की आंखों में जलन की शिकायत भी हो सकती है. अगर यह प्योर फॉर्म में हो तो जानलेवा भी साबित हो सकती है. हालांकि टैंकर में जो लिक्विड अमोनिया जा रही थी वह 80 प्रतिशत डायल्यूटेड है जिसकी वजह से यह कम नुकसानदेह है.
टैंकर का रिसाव बढ़ाया गया
पुलिस ने बताया कि टैंकर के रिसाव को देखते हुए टैंकर को दोनों थानों के बीच ब्रिज पर ले जाया गया और वहां पर पूरे इलाके को आवाजाही के लिए बंद कर दिया. पुलिस ने बताया कि एक्सपर्ट्स को बुलाया गया जिन्होंने लिक्विड अमोनिया के रिसाव को बढ़ा दिया ताकि जल्द ही टैंकर खाली हो सके और उसे नष्ट किया जा सके. पुलिस फिलहाल मौके पर मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा भगवान जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा…- भारत संपर्क| क्या रिटायर होगी विराट और रोहित की जर्सी? इन खिलाड़ियों के साथ हो चुका है ऐ… – भारत संपर्क| गलगम पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जवानों का हौसला बढ़ाया – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारतीय जवानों के हर मूवमेंट पर चीन की नजर, ऑनलाइन डिस्काउंट के नाम पर चल रहा… – भारत संपर्क| स्वाद में शानदार चॉकलेट, चमका देगी चेहरे की रंगत, इससे बनने वाले ये 5 फेस मास्क…