अनुपमा के लिए खतरा बन सकती है टप्पू और सोनू की शादी? TRP चार्ट पर ‘तारक मेहता..’… – भारत संपर्क


अनपमा और टप्पू-सोनू Image Credit source: सोशल मीडिया
लंबे समय की मेहनत के बाद रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ को टीआरपी चार्ट में नंबर वन की जगह मिली. लेकिन लगता है उनकी ये खुशी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी, क्योंकि रेटिंग की रेस में मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस हफ्ते दोनों टीवी शोज की रेटिंग में महज 0.1 का फर्क है. यानी इस हफ्ते 2.4 की रेटिंग के साथ अनुपमा नंबर वन पर है, तो 2.3 की रेटिंग के साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नंबर 2 पर बना हुआ है.
दरअसल, लंबे समय से दिलीप जोशी का टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अच्छी रेटिंग के लिए टीआरपी चार्ट पर स्ट्रगल कर रहा था. लेकिन पिछले हफ्ते इस शो में सीधे टप्पू और सोनू की शादी की कहानी दिखाई गई. हालांकि बाद में ये भी स्पष्ट हुआ कि इन दोनों की शादी असल में नहीं बल्कि भिड़े मास्टर के सपने में हुई थी. लेकिन इस ट्रैक की वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी ऑडियंस इस शो की तरफ लौट आई है और सोनी सब टीवी के इस शो ने सीधे टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर छलांग लगा दी है. इस शो में अगर सोनू और टप्पू की शादी की तरह ऐसे ही कोई अच्छी सी कहानी आगे दिखाई गई तो अगले हफ्ते ये टीवी सीरियल रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ को पीछे छोड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
NEW! Ep 4342 – Guess the Good News?#TaarakMehtaKaOoltahChashmah #तारकमेहताकाउल्टाचश्मा #trending #tmkoc #tmkoccomedy #comedy #entertainment pic.twitter.com/OevyYSQ8v9
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) March 12, 2025
टॉप 5 में ‘झनक’ की एंट्री
‘अनुपमा’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बाद 2.21 की रेटिंग के साथ ‘उड़ने की आशा’ सीरियल टीआरपी चार्ट पर नंबर तीन पर है, तो 2.20 की रेटिंग के साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नंबर 4 के स्थान पर पहुंच चुका है. 1.8 की रेटिंग के साथ स्टार प्लस के सीरियल ‘झनक’ ने टीआरपी चार्ट में 5वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है.
नए सीरियल और रियलिटी शो का हाल
रियलिटी शो की बात करें तो 0.7 की रेटिंग के साथ सोनी टीवी का म्यूजिक रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ इस हफ्ते का नंबर वन रियलिटी शो बन गया है. पिछले हफ्ते ‘जय हनुमान’ (सोनी सब टीवी) और ‘राम भवन’ (कलर्स टीवी) ये दो नए शो टीवी पर लॉन्च हुए थे. 1 की टीआरपी के साथ इन दो शो ने काफी अच्छी शुरुआत की है.