Tata Group पहुंचा ‘भगवान की शरण’ में, वैष्णो देवी से अयोध्या…- भारत संपर्क

0
Tata Group पहुंचा ‘भगवान की शरण’ में, वैष्णो देवी से अयोध्या…- भारत संपर्क
Tata Group पहुंचा ‘भगवान की शरण’ में, वैष्णो देवी से अयोध्या…- भारत संपर्क
Tata Group पहुंचा 'भगवान की शरण' में, वैष्णो देवी से अयोध्या तक बनाया बंपर कमाई का प्लान

अयोध्या के राम मंदिर के ‘बालक राम’ और रतन टाटा Image Credit source: Representative Photo

टाटा ग्रुप देश के उन बिजनेस घरानों में से एक है जो लगभग हर सेक्टर में काम करता है. यही ग्रुप अब ‘भगवान की शरण’ में पहुंच गया है. जी नहीं, कुछ ऐसा-वैसा नहीं हुआ है, बल्कि टाटा ग्रुप ने वैष्णो देवी से लेकर अयोध्या और तिरुपति जैसे देश के बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों से कमाई का बंपर प्लान बनाया है.

दरअसल टाटा ग्रुप की ही एक कंपनी ‘इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड’ ने अब अपने नेटवर्क को और फैलाने की योजना बनाई है. कंपनी इस सेगमेंट में लीडर बनना चाहती है. इसलिए कंपनी देश के तमाम धार्मिक स्थलों पर या तो होटल खोल चुकी है या उनको खोलने का काम चालू है. कंपनी का मानना है कि वह इस सेगमेंट में ग्लोबल लीडर भी बन जाएगी. इंडियन होटल्स ताज, विवांता और जिंजर ब्रांड नाम से देशभर में होटल कारोबार चलाती है.

वैष्णों देवी से अयोध्या तक में होटल

इंडियन होटल्स के एमडी और सीईओ पुनीत चटवाल का कहना है कि टाटा ग्रुप के होटल अब देशभर में 50 से ज्यादा धार्मिक स्थलों पर मौजूद हैं. आने वाले सालों में इनकी संख्या बढ़कर 66 हो जाएगी. कंपनी के होटल वैष्णो देवी से तिरुपति बालाजी तक खुल चुके हैं. वहीं अयोध्या जैसे नए तौर पर विकसित हो रहे आध्यात्मिक पर्यटन एरिया में भी कंपनी अपने होटल कारोबार का विस्तार कर रही है. कंपनी ने अयोध्या के लिए 3 कॉन्ट्रेक्ट साइन किए हैं, इनमें एक होटल एक साल के अंदर ही चालू हो जाएगा. बाकी दो उसके बाद चालू होंगे.

ये भी पढ़ें

इंडियन होटल्स उन कंपनियों में से एक हैं जो गुवाहाटी जैसी जगह पर सबसे पहले पहुंचने वाला होटल ब्रांड रही है. कंपनी ने निवेश करके यहां होटल खोला. आधात्मिक जगहों पर होटल खोलना कंपनी की रणनीति का भी हिस्सा है.

‘भगवान का आशीर्वाद पाने सब जाते हैं’

पुनीत चटवाल का कहना है, ” मुझे लगता है कि आध्यात्मिक गंतव्य और आध्यात्मिकता, दुनियाभर में एक अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है. न केवल हमारे लिए, बल्कि दुनिया की आबादी के लिए इसकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. खुशी इस बात की है कि हम इसमें सबसे आगे हैं. इतना ही नहीं पर्यटन और हॉस्पिटेलिटी के लिहाज से भी धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल अधिक सुरक्षित विकल्प हैं क्योंकि लोग अच्छे या बुरे समय में भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए जाते हैं. यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानसून में सिर्फ बाहर का ही नहीं बल्कि घर के खाने में भी बरतनी चाहिए सावधानी |…| अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP को मिलेगी ऐतिहासिक जीत CM मोहन यादव | CM Mohan Yad… – भारत संपर्क| Video: विराट कोहली और रोहित ने किया जमकर डांस, वानखेडे में पहली बार दिखा कम… – भारत संपर्क| Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क| *अन्तर्राज्यीय कुख्यात मवेशी तस्कर झारखंड से गिरफ्तार,मवेशियों से भरी पिकअप…- भारत संपर्क