Tata दे रहा 10 लाख कमाने का मौका, ऑनलाइन इस Quiz में करें अप्लाई – भारत संपर्क

0
Tata दे रहा 10 लाख कमाने का मौका, ऑनलाइन इस Quiz में करें अप्लाई – भारत संपर्क

टाटा क्रूसिबल कैफे क्विज का एक्सपीरियंस लेने के लिए तैयारी कर लीजिए. टाटा के क्विज कंपटीशन में कोई भी हिस्सा ले सकता है. एक शानदार क्विज में पॉप कल्चर, करंट न्यूज, स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट जैसे ट्रेंडी टॉपिक शामिल हैं. इन्हीं टॉपिक में से आपसे सवाल पूछे जाएंगे. इसमें कॉलेज के बच्चे, प्रोफेशनल्स, एंटरप्रेन्योर, होममेकर और आर्टिस्ट कोई भी पार्टिसिपेट कर सकता है. यहां पर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ जुड़ सकते हैं. इसमें आप बिना पार्टनर के भी रजिस्टर कर सकते हैं. इंडिविजुअल पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इसके बाद आप इस क्विज में हिस्सा ले सकेंगे. ये क्विज 13 फरवरी से शुरू हो चुका है. आपके पास 4 दिन का मौका और बचा है.

क्विज में शामिल होने का प्रोसेस

टाटा क्रूसिबल कैफे क्विज के लिए रजिस्टर करने के लिए, आपको 2 से 4 मेंबर की एक टीम बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अकेले इसमें भाग ले सकते हैं. टाटा क्रूसिबल वेबसाइट पर ऑनलाइन साइन अप करना होगा. इस क्विज में पार्टिसिपेट करने के लिए एडवांस में रजिस्टर करना जरूरी है.

ऑनलाइन खेलकर जीतें 10 लाख रुपये

15 साल से जयादा उम्र वाला कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है. इसमें कई सारे टॉपिक से रिलेटेड सवाल पूछे जाएंगे. पॉप कल्चर, ट्रेंडिग न्यूज, स्पोर्ट्स से रिलेटेड, टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट से कोई भी सवाल पूछा जा सकता है. इसका मतलब आपको हिस्सा लेने और जीतने के लिए पूरी तैयारी के साथ जाना होगा. आपको बस 60 मिनट के लिए ऑनलाइन क्विज में जुड़ना होगा. इसमें 3-4 राउंड होंगे.

ये भी पढ़ें

किस राउंड में क्या होगा?

पहले राउंड में करीब 20 सवाल पूछे जा सकते हैं. 30 सेकंड के अंदर आपको एक सवाल का जवाब देना होगा. एक बात का ध्यान रखें कि आप अच्छे नेटवर्क क्नेक्टिविटी में बैठकर ही हिस्सा लें. पहले राउंड में आपको केवल एक ही अटेंम्पट दिया जाएगा. पहले राउंड का रिजल्ट मार्च के पहले में अनाउंस किया जा सकता है. इसी के बाद ही आपको सेकंड राउंड के लिए सलेक्ट किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क| मरे हुए सूअर सुलझा रहे हत्या की गुत्थी, कहां और कैसे किया जा रहा है ये? – भारत संपर्क