TATA एक काम अनेक, गाड़ियां और AC नहीं कूलर भी बेचती है कंपनी – भारत संपर्क

0
TATA एक काम अनेक, गाड़ियां और AC नहीं कूलर भी बेचती है कंपनी – भारत संपर्क
TATA एक काम अनेक, गाड़ियां और AC नहीं कूलर भी बेचती है कंपनी

Voltas Coolers Price: कितनी है वोल्टास कंपनी के कूलर की कीमत?Image Credit source: अमेजन

टाटा नाम तो सुना होगा… ये कंपनी न केवल सेफ्टी के लिए लोहालाट गाड़ियां और गर्मी से बचाने के लिए एसी मैन्युफैक्चर करती है बल्कि टाटा के पास कम बजट वाले ग्राहकों के लिए एयर कूलर भी हैं. ये कंपनी कार और एसी के अलावा एयर कूलर बनाने का भी काम करती है जिसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं. टाटा कंपनी का एयर कूलर आप लोगों को Voltas नाम से मार्केट में मिल जाएगा.

Voltas Air Cooler की कीमत मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है, आप अपने बजट के हिसाब से मॉडल को चुन सकते हैं. वोल्टास कंपनी का कूलर आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर मिल जाएगा.

Flipkart पर क्या है कीमत?

फ्लिपकार्ट पर वोल्टास कंपनी का 60 लीटर वाला डेजर्ट एयर कूलर 53 फीसदी डिस्काउंट के बाद 7 हजार 499 रुपए में बेचा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ 36 लीटर वाला रूम/पर्सनल एयर कूलर आप लोगों को 51 फीसदी डिस्काउंट के बाद 5499 रुपए में मिल रहा है. ऐसे ही टाटा कंपनी के वोल्टास ब्रैंड के और भी कई मॉडल्स हैं जिन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Voltas Cooler On Flipkart

(फोटो क्रेडिट- Flipkart)

Amazon पर क्या है कीमत?

अमेजन पर 70 लीटर टैंक वाला वोल्टास एयर कूलर 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद 12 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. अगर आपका बजट कम है तो आप 40 लीटर टैंक वाला मॉडल भी खरीद सकते हैं जो आपको 42 फीसदी छूट के बाद 6799 रुपए में मिल जाएगा.

Voltas Cooler On Amazon

(फोटो क्रेडिट- Amazon)

ऑफलाइन कहां से खरीदें कूलर?

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर वोल्टास कंपनी के एयर कूलर के अलावा आप लोगों को वोल्टास कंपनी का विंडो और स्प्लिट एसी भी मिल जाएगा. एसी की कीमत टाइप (विंडो/स्प्लिट) और टन (एसी की क्षमता) के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. न केवल फ्लिपकार्ट और अमेजन बल्कि वोल्टास एसी और कूलर को आप ऑफलाइन रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स जैसे पॉपुलर रिटेल स्टोर्स से भी आसानी से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क| CUET UG से भी ले सकते हैं B.Tech में दाखिला, यहां जानें कैसे| iPhone से आएगी DSLR जैसी फोटो, बस रखना होगा कुछ बातों का ध्यान – भारत संपर्क| आमिर खान के 60वें बर्थडे के लिए क्या ये है गौरी की प्लानिंग, हो सकती है इस तरह… – भारत संपर्क