टाटा ने की 837 करोड़ की शॉपिंग, सिंगापुर की कंपनी से खरीदे…- भारत संपर्क

0
टाटा ने की 837 करोड़ की शॉपिंग, सिंगापुर की कंपनी से खरीदे…- भारत संपर्क
टाटा ने की 837 करोड़ की शॉपिंग, सिंगापुर की कंपनी से खरीदे टाटा प्ले के 10% शेयर

टाटा ग्रुप

टाटा संस ने कथित तौर पर टाटा समूह की एक अन्य कंपनी में 835 करोड़ रुपए का भारी निवेश किया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा संस ने सिंगापुर की सरकारी स्वामित्व वाली निवेश कंपनी टेमासेक में हिस्सेदारी हासिल करके टाटा प्ले में हिस्सेदारी बढ़ा दी है. 8350000000 रुपए के निवेश के बाद टाटा संस ने टाटा प्ले में 10% हिस्सेदारी खरीदी. टाटा प्ले में अब टाटा संस की 70% हिस्सेदारी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा प्ले ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को शेयरहोल्डिंग में बदलाव की जानकारी दे दी है. वर्तमान में 835 करोड़ रुपए का मूल्य वाला टाटा प्ले वर्तमान में समूह के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के तहत एकमात्र उपभोक्ता-सामना वाला व्यवसाय है. 21 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ, यह भारत की सबसे बड़ी डीटीएच फर्म है.

ये है टाटा प्ले की कहानी

जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि टाटा प्ले को पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था. इसकी स्थापना 2001 में हुई थी और तब से यह भारतीय डीटीएच क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए हुए है. कंपनी ने 2007 में टेमासेक से निवेश आकर्षित किया. टाटा प्ले की प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को मई 2023 में सेबी द्वारा भी मंजूरी दे दी गई थी. बाजार की कठिन परिस्थितियों के कारण आईपीओ को स्थगित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें

2007 में टेमासेक ने किया था टाटा प्ले में निवेश

सेबी ने मई 2023 में टाटा प्ले की आईपीओ को मंजूरी दे दी थी, इसके बाद नवंबर 2022 में यह सेबी के साथ गोपनीय कागजात दाखिल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई. हालांकि, बाजार की कठिन परिस्थितियों के कारण प्रस्तावित आईपीओ को स्थगित कर दिया गया था. टाटा प्ले, जिसे पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था, 2001 में इसकी नींव रखी गई थी, इसकी पूरे भारत में महत्वपूर्ण उपस्थिति है. बता दें कि टेमासेक ने 2007 में इस प्लेटफॉर्म में निवेश किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क