ट्रेन में सो रहे यात्रियों पर चायवाले ने गिराई गर्म चाय, मच गई भगदड़, दो की… – भारत संपर्क

0
ट्रेन में सो रहे यात्रियों पर चायवाले ने गिराई गर्म चाय, मच गई भगदड़, दो की… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के सागर जिले में दर्दनाक हादसे में दो ट्रेन यात्रियों की मौत हो गई. ट्रेन की जनरल बोगी में चाय गिरने से मची अफरा-तफरी में गेट पर बैठे दोनों यात्री चलती गाड़ी से कूद गए. रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतकों में एक शख्स गोरखपुर का है. वहीं दूसरे मृतक की शिनाख्त की जा रही है. हादसे की वजह चाय बेच रहे वेंडर की लापरवाही बताई जा रही है.
जीआरपी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सागर और बीना स्टेशनों के बीच सुबह करीब 6:30 बजे जनरल डिब्बे में कुछ यात्रियों पर गर्म चाय गिरने से अफरा-तफरी मच गई. इस बीच ट्रेन से कूदकर दो यात्रियों की मौत हो गई. चाय गिरने से तीन अन्य यात्री झुलस गए हैं. उनका उपचार किया जा रहा है. यात्रियों की भीड़ ने चाय बेच रहे वेंडर को पकड़ कर रेलवे पुलिस के हवाले किया है.
गर्म चाय गिरने से मची भगदड़
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की निरीक्षक बबीता कठेरिया ने बताया कि चाय वेंडर ने गलती से खचाखच भरी ट्रेन के डिब्बे के फर्श पर बैठे यात्रियों पर उबलती हुई गर्म चाय गिरा दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई. दरवाजे पर बैठे दो लोग शायद डर गए और कूद गए, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चाय गिरने से तीन अन्य यात्री भी झुलस गए.
वेंडर की गलती से हुआ हादसा
रेलवे पुलिस के मुताबिक, वेंडर डबरा का रहने वाला है. वह झांसी से चाय बेचने के लिए ट्रेन में चढा था. स्लीपर कोच में चाय बेचने के बाद वह जनरल डिब्बे में पहुंच गया. जब उसने चाय देने के लिए थर्मस उठाया तो उसका ढक्कन अचानक खुल गया. थर्मस में भरी गर्म चाय बोगी में बैठे तीन यात्रियों के ऊपर गिर गई. यह देखकर बोगी में अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति बन गई.
दो यात्रियों की हुई मौत
इतने में ट्रेन के दरवाजे पर बैठे दो यात्री डर कर कूद गए. दोनों को काफी गंभीर चोटें आइन जिससे उनकी मौत हो गई. बनगढ़ थाने के निरीक्षक सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान जसवंत के रूप में हुई है, जो गोरखपुर से ट्रेन में चढ़ा था और पुणे जा रहा था. उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति की पहचान के प्रयास जारी हैं, जिसकी उम्र 25-30 वर्ष के बीच है. गिरफ्तार वेंडर से पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हम समर्पित होकर कर रहे काम-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क| तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…| 800 साल पुरानी ममी के गाल में मिला टैटू, साइंटिस्ट अब स्याही का पता करने में जुटे