छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का आरोपी शिक्षक आखिरकार हुआ…- भारत संपर्क

0
छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का आरोपी शिक्षक आखिरकार हुआ…- भारत संपर्क






छात्राओं के साथ अश्लील यौन दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी शिक्षक को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की शिकायत क्षेत्र के शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा 24 अप्रैल को थाने में की गई थी। बताया गया था कि स्कूल का ही एक शिक्षक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है और उनके साथ अश्लील हरकत भी करता है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और बालिकाओं से भी बयान लिया। इसके बाद आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक राम मूरत कौशिक, उम्र 55 वर्ष, सगरदीप कॉलोनी उसलापुर निवासी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी शिक्षक ग्राम ढनढन तखतपुर का निवासी है। पुलिस ने बताया कि आरोप दर्ज होने के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ा, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिला 1 मौका, अब सीधा बना उपकप्तान, ईशान किशन क… – भारत संपर्क| जांजी पहुंचे अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश…- भारत संपर्क| एक्ट्रेस जो जवां रहने के लिए खाती है शिलाजीत, 40 की उम्र में भी है फिट| एक माह पुरानी चोरी का खुलासा, सरकंडा पुलिस ने आरोपी को…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया बना जरूरतमंद लोगों के लिए आशा का केंद्र,…- भारत संपर्क